BJP’s planning हारी हुई सीटों पर भाजपा की प्लानिंग

BJP's planning

BJP’s planning  हारी हुई सीटों पर भाजपा की प्लानिंग

BJP’s planning  पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा जितनी सीटों पर हारी थी उन सीटों पर पार्टी ने दूसरे चरण की प्लानिंग शुरू कर दी है। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा 144 सीटों पर हारी थी। अगले चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में उन 144 सीटों पर पहले चरण की प्लानिंग के तहत केंद्रीय मंत्रियों को भेजा गया था। हर केंद्रीय मंत्री के जिम्मे तीन-चार सीटों का जिम्मा था।

BJP’s planning पिछले महीने केंद्रीय मंत्रियों ने इन सीटों के बारे में अपनी रिपोर्ट दी। सितंबर में हुई बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों शामिल हुए थे।

BJP’s planning उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से रिपोर्ट ली और उनको सख्त चेतावनी के साथ भाजपा की कमजोर सीटों पर काम करने की जिम्मेदारी दी गई।

BJP’s planning अब उन 144 सीटों पर भाजपा की तैयारियों का दूसरा चरण शुरू हो गया है। सितंबर में हुई बैठक के बाद पार्टी ने इनमें से आधी सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए इनमें से जीत सकने वाली सीटों की पहचान की गई है।

BJP’s planning भाजपा के जानकार सूत्रों के मुताबिक ऐसी 40 सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियां होंगी। बताया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रियों और स्थानीय नेताओं ने सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री की रैलियों से भाजपा की हवा इन सीटों पर बन सकती है। इसलिए चुनाव के एक साल पहले ही इन सीटों पर प्रधानमंत्रियों की रैलियां शुरू हो जाएंगी।

BJP’s planning बाकी सीटों पर अमित शाह और जेपी नड्डा की रैलियां होंगी। पिछली बार हारी हुई सीटों में से आसान सीटों पर बड़ी केंद्रीय योजनाओं की घोषणा होगी और साथ ही प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन और शिलान्यास का कार्यक्रम होगा। पार्टी इन सीटों पर उम्मीदवारों की छंटनी भी कर रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU