lok sabha election 2024 : सरगुजा,कलेक्टर ने कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया शुभारंभ

lok sabha election 2024 :

हिंगोरा सिंह

 

lok sabha election 2024 : सरगुजा,कलेक्टर ने कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर का किया शुभारंभ

 

 

lok sabha election 2024 : अम्बिकापुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला प्रशासन ने मतदाताओं के बीच मतदान के डिजिटल सिस्टम के बारे में जागरूकता लाने के लिए कलेक्टोरेट कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर शुरू किया है। जिले के नवनियुक्त कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी, विलास भोस्कर संदीपन ने शनिवार को कंपोजिट बिल्डिंग में ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने ने ईवीएम मशीन में मॉक पोल भी किया। वहीं अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी , सुनील नायक, अम्बिकापुर नगर निगम आयुक्त, अभिषेक कुमार और जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी , नूतन कंवर ने भी ईवीएम मशीन में मॉक पोल किया।

 

lok sabha election 2024 : मतदाताओं को जागरूक करने के लिए संत हरकेवल महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए रंगोली का कलेक्टर ने अवलोकन कर प्रशंसा की। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से कहा कि ईवीएम और वीवीपैट के बारे में अधिक से अधिक लोगों को जानकारी देते हुए लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कलेक्टोरेट पहुंचने वाले आमलोगों से अपील करते हुए कहा कि करते हुए कहा कि कंपोजिट बिल्डिंग में बने ईवीएम प्रदर्शन केन्द्र से ईवीएम, वीवीपैट और मतदान संबंधी जानकारी लेकर इसका लाभ उठाएं। इस अवसर पर जिला उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त , अभिषेक कुमार,जिला मुख्य कार्यपालन अधिकारी नूतन कंवर, अम्बिकापुर एसडीएम, फागेश सिन्हा, डिप्टी कलेक्टर सहित निर्वाचन कार्य से जुड़े अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU