Livestock Development Department Korea पशुओं में सघन टीकाकरण अभियान : डॉक्टरों का मोबाइल नम्बर हुआ जारी

Livestock Development Department Korea

Livestock Development Department Korea  डॉक्टरों के मोबाइल नम्बर हुआ जारी

 

 

Livestock Development Department Korea  कोरिया । पशुधन विकास विभाग कोरिया द्वारा ग्राम पंचायत आमगॉव एवं आसपास के ग्रामों में अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर सघन टीकाकरण अभियान करवाया गया।

जानकारी के मुताबिक वर्तमान में क्षेत्र में किसी प्रकार की संक्रमण बीमारी का प्रकोप नहीं है। ग्राम आमगाँव के मानापारा मे निःशुल्क पशु चिकित्सा का आयोजन हुआ जिसमें पशु उपचार-12, औषधि वितरण-91, टीकाकरण-112 किया गया।

वर्तमान मे जिला-कोरिया के सभी विकासखण्डों में गलाघोटु एवं एकटंगिया बीमारी का सघन टीकाकरण कार्यक्रम 15 जून से शुरू हुआ है जो 15 जुलाई तक चलेगी। क्षेत्र में अभी तक किसी प्रकार के संक्रामक बीमारी फैलने की सूचना प्राप्त नही हुई है।

पशुपालन विकास विभाग के अधिकारियों ने पशु पालको से आग्रह किया है कि पशुओं को संक्रामक बीमारी से बचाने हेतु टीकाकरण करवायें एंव टीकाकरण दल को अपना आवश्यक सहयोग प्रदान करें।

 

Bemetara : मंत्री दयाल दास बघेल के व्यवहार ने जीत लिया सबका दिल – योगेश तिवारी

Livestock Development Department Korea   क्षेत्र में किसी प्रकार की संक्रामक बिमारी की संभावना होने पर तत्काल निम्न अधिकारियों के मोबाइल नंबरो पर तत्काल सम्पर्क कर सकते हैं- डॉ० अरूणिमा पन्ना VAS प्रभारी चल चिकित्सा ईकाई मो.नं. 9165171880, डॉ. राकेश कुमार शुक्ला VAS विकासखण्ड बैकुण्ठपुर मो.नं.9425256745 तथा डॉ० रामस्वरूप चन्दे VAS विकासखण्ड सोनहत मो. नं. 8839777311 पर सम्पर्क कर समस्या का समाधान कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU