Literacy week मनाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह, हो रहे विविध आयोजन

Literacy week

Literacy week मनाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह, हो रहे विविध आयोजन

Literacy week
Literacy week मनाया जा रहा है साक्षरता सप्ताह, हो रहे विविध आयोजन

Literacy week राजनांदगांव। कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण डोमन सिंह के मार्ग-निर्देशन में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितंबर से प्रारंभ साक्षरता सप्ताह अंतर्गत आयोजन जिले किये जा रहे हैं। इसके अंतर्गत शिक्षा एवं साक्षरता को प्रेरित करने हेतु आयोजन किये जा रहे है।

https://jandhara24.com/news/109790/the-dead-body-of-the-middle-aged-found-in-the-breaking-kachana-pond-sensation-spread-in-the-area/

Literacy week इन आयोजनों में शिक्षा के मतत्व बताने वाले कार्यक्रम हो रहे हैं। साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत आज विद्याालयीन आयोजन के अंतर्गत ठाकुर प्यारेलाल सिंह नगर पालिक निगम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तुलसीपुर, राजनांदगांव में चित्रकला प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता एवं नारा लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Literacy week कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने चित्रकला, मेहंदी में शिक्षा की महत्व को प्रतिपादित करने वाले नारा लेखन किया। साक्षरता के महत्व को बतलाया। कार्यक्रम में साक्षरता दिवस एवं साक्षरता सप्ताह के संबंध में जानकारी दी गई। केवल पढ़ना-लिखना ही साक्षरता नहीं है। ज्ञान को वास्तविक रूप में चरितार्थ कर जागरूकता लाना साक्षरता है। साक्षरता के विभिन्न आयामों के संबंध में जानकारी दी गई।

Literacy week विधिक साक्षरता, कानूनी साक्षरता, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता, चुनावी साक्षरता, स्वच्छता संबंधी साक्षरता, आपदा प्रबंधन, कौशल विकास से संबंधित साक्षरता प्राप्त कर अपने जीवन स्तर में सुधार किया जा सकता है एवं कठिनाइयों का सामना किया जा सकता है। संस्था के प्राचार्य बीएल साव ने कहा कि अपने आसपास या परिवार में कोई भी निरक्षर व्यक्ति हो उसे आप लोग स्वयंसेवी शिक्षक बनकर पढावें इससे खुद के ज्ञान कौशल में वृद्धि होगी एवं आपके द्वारा निरक्षर को साक्षर किया जा सकता है।


चुनावी साक्षरता के संबंध में बताया गया कि प्रत्येक भारतीय नागरिक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने पर वोट देने का अधिकार है, एवं इसका प्रयोग बिना भय लोभ व दबाव के करना चाहिए। जानकारी दी गई कि मतदाता सूची का विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम वर्तमान में संचालित है इसके तहत 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं को अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु प्रेरित किया गया।

ED in phone tapping case फोन टैपिंग मामले में ईडी ने एनएसई के पूर्व आकाओं के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

साथ ही परिवार के वयस्क सदस्य जो मतदाता के रूप में पंजीकृत है, मताधिकार प्राप्त है, वह अपने मत का प्रयोग प्रत्येक चुनाव में करें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया जाना है। कार्यक्रम में विद्यालय के व्याख्याता, शिक्षक, एवं कार्यालयीन स्टाफ सहित एसके भालााधरे, आरके कुशवाहा, एन. बघेल, सुमती बख्शी,  के. निशा, शेख मोहसिना तरन्नुम,  सरोज गोरे सहित विकासख्ंड साक्षरता एवं जिला साक्षरता मिशन से  मनीषा कोवर्ते, मनोज चौबे सहित विघालय के छात्र-छात्राओं मिशन प्राधिकरण की उपस्थिति रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU