Surguja Police : ऑपरेशन विश्वास के तहत साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का आयोजन, देखिये VIDEO

Surguja Police :

हिंगोरा सिंह

Surguja Police :  ग्रामीणों कों यातायात सुरक्षा के बारे मे दी गई जानकारी एवं यातायात के नियमो कों बताकर किया गया जागरूक

 

 

Surguja Police :  अम्बिकापुर  !  सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आम नागरिकों कों विधिक जन जागरूकता प्रदान करने एवं पुलिस एवं आम जनता के मध्य परस्पर मित्रवत व्यवहार रखकर परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने हेतु आज दिनांक 26 /05/024 कों थाना मणीपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत भिट्ठीकलां मे माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की गरिमामयी उपस्थिति मे विधिक साक्षरता शिविर एवं चलित थाना का आयोजन किया गया, चलित थाना मे ग्रामीणों कों महिला सशक्तीकरण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी गई, सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों मे ध्वनि विस्तारक यंत्रो डीजे सिस्टम बिना वैध अनुमति के बजाने से मना किया गया साथ ही अनुमति पश्चात निर्धारित समय तक बजाने के संबंध में अवगत कराया गया।

 

शिविर के दौरान मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट,जनक कुमार हिड़को द्वारा नवीन क़ानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, भारतीय साक्ष्य अधिनियम के बारे में बता कर जागरूक किया गया, महिलाओ एवं बच्चों से संबंधित अपराध पाक्सो एक्ट, टोनही प्रताड़ना के बारे मे विस्तार से बताकर जागरूक किया गया, ग्रामीणों कों यातायात के नियम, नशे के दुष्परिणाम, सायबर अपराध ऑनलाइन ठगी के बारे मे बताकर विस्तार से चर्चा की गई, बाहरी अनजान व्यक्तियों से वित्तीय लेनदेन मे सतर्कता बरतने की बात बताई गई।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी मणीपुर प्रदीप जायसवाल, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, सहित ग्राम पंचायत भिट्ठीकलां के गणमान्य नागरिक अनिल अग्रवाल, विजय प्रताप सिंह, पन्नालाल राजवाड़े, संजय राजवाड़े, सागर विश्वकर्मा, डोमन राजवाड़े, उदय दास बघेल, तिवारी अगरिया, रामदेव राम राजवाड़े, कुंदन राजवाड़े, अखिलेश यादव, सोहन राजवाड़े, विनय राजवाड़े, रामरतन राजवाड़े, सहित करीब सैकड़ो की संख्या मे ग्रामवासी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU