You are currently viewing liquor store शराब दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये ले उड़े शातिर चोर
liquor store शराब दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये ले उड़े शातिर चोर

liquor store शराब दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये ले उड़े शातिर चोर

liquor store शराब दुकान का ताला तोड़ लाखों रुपये ले उड़े शातिर चोर

liquor store जगदलपुर । शहर के गीदम रोड स्थित शराब दुकान में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात लाखों रुपयों पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया ।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

liquor store जानकारी के अनुसार देशी व विदेशी शराब दुकान के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने 10 लाख 66 हजार रुपए नगद व शराब की कुछ बोतल ले उड़े। चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी में अपने चेहरे की पहचान हो जाने की डर के चलते डीव्हीआर भी निकाल कर अपने साथ ले गए, जिसके चलते पुलिस आसपास के दुकानों में लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।

liquor store बोधघाट थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि शराब दुकान की रखवाली के लिए आबकारी विभाग द्वारा रात में एक गार्ड की तैनाती की गई है। पुलिस गार्ड व दुकान में कार्यरत कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है साथ ही कुछ संदिग्धों से भी पूछताछ की जा रही है। उन्होंने आगे बताया कि बैंक बंद होने की वजह से 2 से 3 दिनों की बिक्री का पैसा दुकान में रखा गया था जिसे चोर तिजोरी को तोड़कर ले उड़े।

NSUI कालेज पर बाहरी लोगों का जमावड़ा हटाने एनएसयूआई ने थाना प्रभारी को सौपा ज्ञापन
liquor store जिला आबकारी अधिकारी एलके गायकवाड़ ने बताया कि नगद 10 लाख 66 हजार रुपए की चोरी हुई है साथ ही शराब दुकान पर रखे बोतलों की गिनती की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि कितनी बोतलों की चोरी हुई है।

Leave a Reply