bartender लिस्टोमेंनिया : सूर्या मॉल जूनवानी भिलाई में सुबह 4 बजे तक शराब परोसने के मामले को लेकर प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा गया ज्ञापन

Bartender

“रमेश गुप्ता”

bartender बिना जांच शामिल किया जाता है नाबालिक बच्चों को

bartender भिलाई ..आज दुर्ग जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग कलेक्ट्रेट परिसर में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें बताया गया कि सूर्या मॉल जूनवानी भिलाई में सुबह 4 बजे तक शराब परोसी जाती है !

bartender जिसमें नाबालिक बच्चों को भी बिना जांच के शामिल किया जाता है, जिसके कारण अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है और कम उम्र के बच्चों के भविष्य पर दुष्प्रभाव पड़ने का खतरा बना हुआ है !

शराब का देर रात तक अधिक सेवन करने तथा कम उम्र के बच्चों को गलत ढंग से इस कार्य में शामिल करने के कारण मारपीट, लड़ाई – झगड़ा, छेड़छाड़ जैसी आपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है !

also read : 2022 complaint कलेक्टर ने जनता की शिकायत पर किया त्वरित कार्यवाही

जिससे सामान्य नागरिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा आने वाले समय में किसी प्रकार भी बड़ी घटना घटने की पूर्ण संभावना है, तथा पुलिस वालों के द्वारा पूर्व में उक्त लिस्टोंमेनिया को बंद करवाने का प्रयास किया गया था जिस पर भी वहां के व्यक्तियों द्वारा पुलिस वालों पर भी चाकू इत्यादि से हमला किया गया !

also read : https://jandhara24.com/news/105289/the-minister-will-call-god-on-the-lack-of-rain-in-the-phone-cg-the-kawasi-lakhma-sees-that-god-will-call/

इस विषय को लेकर आज दुर्ग जिला एनएसयूआई के संयुक्त तत्वाधान में जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया तथा जिला आबकारी आयुक्त जी को भी ज्ञापन सौंपा गया जिसमें उन्होंने कहा कि 3 दिनों के भीतर कार्रवाई की जाएगी !

एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने महोदय जी से निवेदन किया है कि लिस्टोमेनिया में चल रहे नशाखोरी पर रोक लगाए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द करें !

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से

गुरलीन सिंह (दुर्ग जिला अध्यक्ष एनएसयूआई), आदित्य नारंग (प्रदेश महासचिव एनएसयूआई ), आकाश कनौजिया, प्रियक्षु वर्मा ( युवा कांग्रेस ),एकांत साहू ( जिला महासचिव NSUI ) गुरुमुख सिंह, लोकेश भारती, फतेह सिंह, विशेष गौतम, प्रशांत राव, जयेश वर्मा, तुषार, रोहन, पुष्पकांत चंद्राकर, भूपेंद्र ऊके एवं एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU