Liquor : छत्तीसगढ़ में खपाई जा रही हरियाणा की शराब

Liquor :

मनोज सिंह

Liquor : भनपुरी से टाटीबंध और खमतराई से बिरगांव तक यार्ड में डंप हो रही शराब

Liquor : रायपुर। छत्तीसगढ़ हरियाणा की शराब खपाने का हब बनता जा रहा है। दिल्ली और हरियाणा के शराब माफिया भारी मात्रा में विदेशी शराब तस्करी कर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में खपा रहे हैं। शराब माफिया सस्ती शराब को महंगे दामों में बेचकर लाखों रुपए की अवैध आमदनी कर रहे हैं।

Liquor : शराब डंप करने के लिए शराब माफिया बाकायदा शहर के आउटर में यार्ड ले रहे हैं और वहां महीनों तक शराब डंप कर धीरे-धीरे कोचियों से लेकर होटलों तक में सप्लाई करते हैं। पुलिस ने हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर से शराब माफिया तक को हरियाणा की शराब के साथ गिर तार कर जेल भेज चुके हैं।

Liquor : इसके बावजूद, हरियाणा से शराब तस्करी पर रोक नहीं लगा। तर्क है, दूसरे राज्यों से छत्तीसगढ़ राज्य में प्रवेश करने पर बार्डर पर चौकसी नहीं होती है। यही वजह है, हरियाणा के शराब माफिया बगैर रोक-टोक के ट्रक से लेकर लग्जरी कार तक में शराब लेकर छत्तीसगढ़ में आ रहे हैं। हालात यही रहा तो हरियाणा की शराब माफियाओं पर शिकंजा कसना बेहद कठिन हो जाएगा।

आउटर के यार्ड में डंप हो रही शराब

Liquor : जानकारी के मुताबिक रायपुर शहर के आउटर में हरियाणा की शराब डंप हो रही है। हरियाणा के शराब माफिया शराब को डंप करने के लिए बाकायदा किराए पर यार्ड लेते हैं और वहां महीनों तक शराब डंप कर धीरे-धीरे सप्लाई करते हैं। शराब माफिया रायपुर में शराब डंप करने के लिए टाटीबंध से भनपुरी और खमतराई से बिरगांव इलाके के यार्ड को किराए पर लेते हैं।

इन इलाकों में यार्ड में लाखों की डंप हरियाणा के शराब का जखीरा मिल चुका है। इसके बाद भी यार्ड का सत्यापन नहीं हो सका। ऐसे में संभावना है, अब भी शराब माफिया इस इलाके के यार्ड में शराब डंप करते हैं।

शराब माफियाओं का जन प्रतिनिधियों से कनेक्शन

Liquor :  अभनपुर इलाके के पचेड़ा पंचायत के पूर्व सरपंच इकराम खान और राजिम के राजेंद्र सिंह उर्फ दद्दू ठाकुर को हरियाणा की 12 पेटी शराब के साथ पुलिस गिर तार कर चुकी है। दोनों वीआईपी रोड के कुछ बड़े होटलों से भी दोगुना दाम पर शराब बेचने स्वीकार किया था। उनका कनेक्शन हरियाणा के शराब माफियाओं से था।

पुराने ठेकेदार और कोचियों की नेटवर्किंग

Liquor : जानकारी के मुताबिक शराब के इस अवैध कारोबार में पुराने शराब ठेकेदारों के कोचिए सक्रिय हैं। ये पूरा खेल पूर्व के कुछ शराब ठेकेदारों की मानिटरिंग में चल रहा है, जो सीमावर्ती इलाकों से पूरी तरह परिचित है। रुट तय कर बड़ी मात्रा में शराब जिलेभर में पहुंचा रहे हैं।

बार्डर से निकल रही बड़ी खेप

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और ओडि़शा से शराब की बड़ी खेप छत्तीसगढ़ में आती हैं, लेकिन बीते दो सालों से महंगे ब्रांड की विदेशी शराब की हरियाणा से तस्करी हो रही है। शराब माफिया हरियाणा की शराब छत्तीसगढ़ में पहुंचाने के लिए लग्जरी कार, छोटे मालवाहक वाहन या फिर मवेशी लाने वाली गाडिय़ो का इस्तेमाल करते हैं।

बार्डर से चल रहा पूरा खेल

ALSO READ : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/

जानकारी के मुताबिक शराब माफियाओं का नेटवर्क छत्तीसगढ़ में नेटवर्क बेहद मजबूत हो गया है। राज्य की सीमा में बड़े वाहनों से शराब की खेप पहुंचती हैं। वहां से शराब पहुंचाने अलग-अलग रुट की गाडिय़ां पहले से तय होती है। वहां बड़ी गाड़ी से छोटी गाडिय़ों में शराब लोड की जाती है और तय जगहों पर पहुंचती है।

प्रिंट रेट से 200 रुपए कम पर मिल रही शराब

ALSO READ : CG POLICE : दिल्ली-मुंबई में बदमाश पकड़ने पुलिसकर्मियों को मिलता है 150 रुपए भत्ता

जानकारी के मुताबिक हरियाणा के विदेशी शराब छत्तीसगढ़ में प्रिंट रेट से 200 रुपए कम कीमत में बेची जाती है। एक हजार रुपए की शराब कोचिए 800 रुपए में ग्राहकों देते हैं। यही वजह है, होटल से लेकर बार तक में हरियाणा की शराब आसानी से बिक जाती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU