Lions Club Bhilai लायंस क्लब द्वारा बंगाली सभा को डेड बॉडी फ्रीजर गवर्नर लायन दिलीप भंडारी के द्वारा करवाया गया डोनेट

Lions Club Bhilai

रमेश गुप्ता

Lions Club Bhilai लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन दिलीप भंडारी की आयोजित की गई आधिकारिक यात्रा 

Lions Club Bhilai भिलाई..लायंस क्लब भिलाई पिनाकल द्वारा 12 नवंबर को डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन एम. जे.एफ. दिलीप भंडारी की आधिकारिक यात्रा आयोजित की गई। साथ ही लायन विजय अग्रवाल डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी एडमिनिस्ट्रेशन एवं लायन नितिन सलूजा डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट सेक्रेटरी सर्विस भी पधारे। इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने विभिन्न सेवा कार्य किये । सुबह 9.30 से गुरुद्वारा नेहरू नगर में अतिथियों के स्वागत से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ ।

Lions Club Bhilai गुरुद्वारा नेहरू नगर में क्लब द्वारा बंगाली सभा को डेड बॉडी फ्रीजर गवर्नर लायन दिलीप भंडारी के द्वारा डोनेट करवाया गया ।गुरुद्वारा नेहरू नगर में क्लब द्वारा एक परमानेंट प्रोजेक्ट पिनाकल मेडिसिन बैंक का शुभारंभ गवर्नर जी के करकमलों द्वारा कराया गया।

Lions Club Bhilai प्रेसीडेंट लायन मीना सिंग ने बताया कि पूरे साल पिनाकल गुरुद्वारा चिकित्सा केंद्र को क्लब की तरफ से मेडिसिन प्रदान करेगा।इसके बाद चार्टर प्रेसीडेंट विभा भुटानी के आतिथ्य में बी ओ डी मीटिंग का आयोजन किया गया।जिसमें विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।

Lions Club Bhilai इसके पश्चात कालीबाड़ी मंदिर ,स्मृति नगर में एक वाटर कूलर डोनेट किया गया ।रीडिंग एक्शन प्रोग्राम के तहत हाई टेक् हॉस्पिटल में रीडिंग कार्नर का शुभारंभ गवर्नर जी के करकमलों द्वारा कराया गया।प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कराया गया।चार्टर प्रेसीडेंट लायन विभा भुटानी जी ने पिनाकल हेल्थ सेंटर में एक नए परमानेंट प्रोजेक्ट मिशन जिंदगी के बारे में बताया कि इसे शुरू करने का क्लब का यह उद्देश्य है की जरूरतमंद को व्हील चेयर ,वॉकर ,स्टिक आर्टिफिशियल लिंब प्रदान कियाजाएगा ताकि वो अपने दैनिक जीवन को सुचारू रूप से जी सके।

इसका उदघाटन गवर्नर लायन एम. जे.एफ. दिलीप भंडारी के द्वारा किया गया।साथी परमानेंट प्रोजेक्ट के तहत दसजरूरतमंद महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण किया गया ।साथ ही लगभग पाँच सौ लोगो को फ्री आटा का वितरण गवर्नर जी के द्वारा कराया गया जिसमें सी. एस. ए. लायन विजय अग्रवाल एवं सी. एस. एस. लायन नितिन सलूजा ने भी बढ़ चढ़ कर आटा वितरण में सहयोग किया।

Lions Club Bhilai इस कार्यक्रम में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत लायन सुनीता अग्रवाल के द्वारा ध्वज वंदना एवं राष्ट्रगान द्वारा किया गया ।अध्यक्ष मीना सिंह ने स्वागत भाषण दिया एवं सचिव प्रिया रस्तोगी ने सचिवीय प्रतिवेदन , कोषाध्यक्ष शालिनी सोनी ने बजट प्रतिवेदन दिया । नए सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई ।लायन उर्मिला टावरी ने गवर्नर का जीवन परिचय दिया। पास्ट प्रेसिडेंट रश्मि लाखोटिया ने धन्यवाद दिया ।

Lions Club Bhilai संचालन वाईस प्रेसीडेंट लायन अंजू अग्रवाल ने किया ।कार्यक्रम में पास्ट प्रेसीडेंट संध्या अग्रवाल,सरिता राठौर ,नम्रता चाने, मीरा शर्मा,नीलिमा दीक्षित , डॉ. वैशाली भगत ,रेविका बेदी, रुपाली पालित, उर्मिला टावरी,नंदिनी हिवसे, सिव्या वीरवानी,रश्मि गेडाम ,अंजना श्रीवास्तव,अंजू अग्रवाल मैडम,श्रीकांत उपाध्याय जीएम आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU