Lieutenant arrested बरेली कैंट क्षेत्र से फर्जी लेफ्टिनेंट गिरफ्तार

Lieutenant arrested बरेली ! उत्तर प्रदेश में बरेली कैंट पुलिस ने एक फर्जी लेफ्टिनेंट को गिरफ्तार किया है। आरोपी से एनडीए के फर्जी प्रपत्र आदि बरामद हुए है। कैंट पुलिस ने उसके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर शनिवार को उसे जेल दिया।
https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Lieutenant arrested कैंट इंस्पेक्टर बलबीर सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम को सूचना मिली कि जाट रेजीमेंट सेंटर में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रतियोगिता में फर्जी ऑफिसर बन कर एक व्यक्ति भर्ती देने आए युवकों से रकम ऐंठने के लिए घूम रहा है। सूचना मिलते ही एसआई दीपचंद ने पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंच कर फौज की वर्दी पहने आरोपी को पकड़ लिया।
Lieutenant arrested सेना की वर्दी पहने व्यक्ति ने खुद को बिहार में रोहताश जिले के निवासी प्रवीण कुमार सिंह पुत्र सतेन्द्र कुमार सिंह बताया। अपने आपको भारतीय सेना का लैफ्टीनेन्ट बताते हुए उसने अपने 03 परिचय पत्र भी दिखाये। पुलिस टीम उसे मिलिट्री इंटेलीजेंस कार्यालय बरेली लेकर गयी। मिलिट्री इंटेलीजेंस ने जांच में तीनों परिचय पत्र फर्जी बताये।
Abujhmad Bastar शार्ट सर्किट से आशियाना जल जाने से खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर अबूझमाड़ की ग्रामीण
पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसके खिलाफ धोखाधड़ी, फर्जी कागजात तैयार कर उसका इस्तेमाल करने और फौज की वर्दी गलत मकसद से पहनने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आज जेल भेज दिया। आर्मी इंटेलिजेंस भी अब मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
