You are currently viewing Legal camp विधिक शिविर का रैली के साथ ही समापन
Legal camp विधिक शिविर का रैली के साथ ही समापन

Legal camp विधिक शिविर का रैली के साथ ही समापन

Legal camp विधिक शिविर का रैली के साथ ही समापन

Legal camp भानुप्रतापपुर।जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित कानूनी जागरूकता पखवाड़े का समापन रविवार को रैली निकालकर समापन किया गया।

Legal camp रैली में प्रशासनिक अधिकारी एवं न्यायालय के न्यायाधीश एवम कर्मचारियों की मौजूदगी में संपन्न किया गया अपर सत्र न्यायाधीश  के नीलम ने कानून के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी रैली में दो सौ छात्रों ने भाग लिया रैली के समापन में अधिवक्ता राजेश तिवारी ने विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी रैली में अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रतीक जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा , प्रशांत पैकराअनुविभागीय अधिकारी पुलिस सुरेंद्र उर्वशा तहसीलदार थाना भानुप्रतापपुर के स्टाफ मौजूद रहे । न्यायालय के कर्मचारियों ने भी भाग लिया ।

Leave a Reply