legacy योग सनातन संस्कृति और परंपरा की पहचान है : ज्योतिर्मयानंद महाराज

legacy

legacy भागदौड़ भरी जिंदगी में योग का महत्व बढ़ा, दिनचर्या में शामिल करने की अपील

legacy बेमेतरा,   बेरला ब्लाक के ग्राम नेवनारा में छत्तीसगढ़ युवा विकास संगठन संचालित विप्र कला वाणिज्य एवं शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय की ओर से योग अभ्यास का आयोजन किया गया ।

legacy आयोजन  ब्रह्मचारी ज्योतिर्मयानन्द महाराज प्रमुख, सपाद लक्षेश्वरधाम आश्रम सलधा के सानिध्य में एवं  ज्ञानेश शर्मा अध्यक्ष योग आयोग छत्तीसगढ़ के मुख्य आतिथ्य में हुआ ।

धर्म और कर्म के लिए मानसिक और शारीरिक शक्ति योग के माध्यम से ही प्राप्त – योगेश तिवारी

legacy विशिष्ट अतिथि के रुप में  मिश्रीलाल पांडे सचिव योग आयोग छत्तीसगढ़ भी उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता योगेश तिवारी ने किया ।

also read : stir खून से सनी मां-बेटी की लाश मिलने से हड़कंप

legacy इस अवसर पर ज्योतिर्मयानंद महाराज ने कहा कि धर्म अनुकूल कर्म करने के लिए शारीरिक और मानसिक शक्ति योग के माध्यम से ही प्राप्त होता है । इसलिए हर व्यक्ति को अपने दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिए।

रायपुर विप्र कॉलेज की ओर से ग्राम नेवनारा में योग अभ्यास का आयोजन

legacy ज्ञानेश शर्मा ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को योग का महत्व बताते हुए कहा कि शारीरिक और मानसिक रूप से हर परिस्थिति का सामना योग के माध्यम से ही हो सकता है !

legacy अतिथियों का स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. मेघेश तिवारी ने  बताया कि 2002 से ही योग का कोर्स विप्र महाविद्यालय में संचालित हो रहा है । वर्तमान परिवेश में योग का महत्व बढ़ गया है।

also read : https://jandhara24.com/news/105507/big-breaking-mother-daughter-murdered-in-coalfield/

इसके पूर्व योगाभ्यास योगाचार्य डॉ. रंजना मिश्रा ने कराया ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. दिव्या शर्मा ने किया।जागरूकता के लिए योग अभ्यास में महाविद्यालय के छात्र सहित  ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि योग सनातन संस्कृति और परंपरा की पहचान है । जिसे देश के संतों और मुनियों ने आज भी जीवित रखा है ।

कोरोना महामारी में लोगों को योग का महत्व समझ में आया, क्योंकि जो लोग रोजाना योग करते हैं उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता अधिक होने के कारण वह कोरोना बीमारी ग्रसित नहीं हुए । योग से कई गंभीर बीमारियों का इलाज बड़ी आसानी से हो सकता है ।

नेवनारा में तीन दिवसीय योग शिविर का होगा आयोजन

किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि ग्रामीण परिवेश योग के लिए अच्छा है। इसका लाभ उठाते हुए ग्रामीणों को योग के माध्यम से स्वस्थ रहते हुए आदर्श गांव की परिकल्पना को सार्थक करना चाहिए।

इसलिए अति शीघ्र ही नेवनारा में तीन दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जाएगा और इसके बाद नियमित रूप से यहां योगाभ्यास होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU