You are currently viewing Leader Rahul Gandhi : सच बोलने के कारण राहुल को  लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा : खड़गे
Leader Rahul Gandhi : सच बोलने के कारण राहुल को लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा : खड़गे

Leader Rahul Gandhi : सच बोलने के कारण राहुल को लोकसभा की सदस्यता से हाथ धोना पड़ा : खड़गे

Leader Rahul Gandhi सच बोलने के कारण राहुल की सदस्यता गयी

Leader Rahul Gandhi नयी दिल्ली !   कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने शुक्रवार को कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता सच बोलने के कारण समाप्त की गयी है।

श्री खड़गे ने यहां संवाददाताओं से गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने पर प्रतिक्रिया पूछे जाने पर कहा, “ हम लोग सदन के अंदर और बाहर तथा आम सभाओं में सच बोलते रहेंगे। लोकतंत्र को बचाने के लिए पार्टी नेताओं को जेल भी जाना पड़े, तो जायेंगे। आज भी 140 लोगों को हिरासत में लिया गया है। अडानी मामले की संयुक्त जांच समिति से जांच की मांग आगे भी बनी रहेगी। ”

उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की आज शाम पांच बजे पार्टी कार्यालय में बैठक बुलायी गयी है जिसमें गांधी की सदस्यता समाप्त किये जाने को लेकर रणनीति तैयार की जायेगी।

खडगे ने कहा कि सरकार नहीं चाहती कि सच बोलने वाला कोई सदस्य सदन के अंदर रहे। उन्होंने कहा,“ हम अंदर भी सच बोलेंगे और बाहर भी सच बोलेंगे।

उल्लेखनीय है कि गांधी की लोकसभा की सदस्यता मानहानि के एक मामले में दो साल की सजा दिये जाने के बाद समाप्त की गयी है। गांधी केरल के वायनाड सीट से लोकसभा सदस्य थे।

Leave a Reply