Leader of Opposition : शहर विकास को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उठाया आवाज ,आइये जानें

Leader of Opposition

Leader of Opposition : शहर विकास को लेकर नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने उठाया आवाज ,आइये जानें

 

Leader of Opposition : बैकुंठपुर  !  नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने जिला प्रशासन और नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर का ध्यान आकर्षण करवाते हुए की है मांग वार्ड के नाले नालिया गंदगी से पटे हुए हैं। उनकी कार्ययोजना बनाकर तत्काल सफाई कराई जाए।नगरपालिका के वार्ड के लोग मूलभूत सुविधाओं तक को तरस रहे कई महीनो से नगर पालिका में नहीं हो रही है बैठक जिससे शहर का विकास रुक गया है पूर्वी मे कई बार पत्राचार किया जा चुका है ।

शहर के वार्ड में समस्याओं का अंबार है। वार्ड निवासी कई बार समस्याओं को लिखित में वार्ड पार्षद और नगर पालिका बैकुंठपुर कोरिया में दे चुके हैं। इसके बाद भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा। वार्ड की सड़कों पर कचडा है। इस ओर कोई ध्यान नहीं है। शहर के नागरिकों का कहना है कि वार्ड में यदि कोई काम शुरू होता है तो वह सही तरीके से पूरा नहीं होता। इसका खामियाजा वार्ड में रहने वाले लोगों को भुगतना पड़ता है।

नगर पालिका सड़क बनाता है तो नालियां छोड़ दी जाती हैं। नालियां बनाता है तो सड़क नहीं बनाई जाती है। इससे कभी सड़क ऊंची तो कभी नालियां सड़क से ऊंची रह जाती हैं। इस वजह से घरों का गंदा पानी सड़कों पर भर जाता है। पानी भरने के कारण सड़कों पर चलने वाले नागरिक के ऊपर कई प्रकार के संक्रमण रोग फैलता है वार्ड की गलियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। सफाई कर्मचारी समय पर वार्ड में सफाई करने के लिए नहीं पहुंचते। इस कारण कारण वार्ड में हर ओर गंदगी फैली रहती है। लेकिन, इसके बाद भी सफाई नहीं होती।वार्ड की गलियों में कूड़ा कई दिनों तक ऐसे ही पड़ा रहता है। नगरपालिका से सफाई कर्मचारी आते तो हैं, लेकिन वह आधा कूड़ा ही उठाते है। आधे कूड़े को वहीं छोड़कर चले जाते हैं। इस कारण सारा दिन वार्ड की गलियों में गंदगी फैली रहती है।

शहर के कई वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब होने से शाम होते ही गलियों और सड़कों पर अंधेरा छा जाता है। इस कारण रात के समय गलियों में आने जाने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ता है बरसात की शुरुआत हो गई है कई प्रकार के विषैला जीव जंतु सड़कों पर निकलते हैं जिससे आए दिन कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है नेता प्रतिपक्ष अन्नपूर्णा प्रभाकर सिंह ने शहर के नागरिकों से अपील की है यदि आपके वार्ड में स्ट्रीटलाइट नहीं जल रहा है तो आप टोल फ्री नंबर पर डायल करे शिकायत वहां पहुंच जाएगी और निराकरण होगा।

 

शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-3580 पर डायल कर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। शिकायत के पंजीकरण में शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वार्ड नंबर व स्थान का नाम पोल नंबर व लैंड मार्क की आवश्यकता होगी नगर पालिका बैकुंठपुर के अधिकारियों को समय पर अवगत करवाया जाता है। इनमें से कुछ समस्याओं को समय रहते ही समाधान करा दिया जाता है। लेकिन, कुछ समस्याएं जस की तस हैं। समस्याओं से परेशान पार्षदों ने कई बार लिखित मौखिक सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत कराया पार्षदों ने कहा कि उनके बताए काम कभी होते नहीं और अधिकारी-कर्मचारी सुनते नहीं तो क्या पार्षद अपना इस्तीफा सौंप दें।

पार्षदों का कहना था कि उनकी बताईं समस्याओं का समय पर निराकरण नहीं हो पाता है। जबकि वार्ड वासी पार्षदों को अपनी समस्याओं सेअवगत कराने के लिए सोशल मीडिया का उपयोग कर के घर का घेराव कर खड़ी होती है। ऐसे में पार्षदों के सामने गढ़मान्य वार्ड वासियों के समस्याओं को सुनने के अलावा कोई उपाय नहीं दिखता करें तो क्या करें नगर पालिका प्रशासन यदि सुधार नहीं करेगी तो करेंगे उसका विरोध नगर पालिका परिषद बैकुंठपुर अंतर्गत 20 वार्ड आते हैं और प्रत्येक वार्ड में मूलभूत सुविधा उपलब्ध हो सके इसके लिए नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ ही चुने हुए पार्षद भी वार्ड की समस्याओं का समाधान उनके साथ मिलकर किया जाता हैं लेकिन विगत कुछ समय से चुने गए जनप्रतिनिधियों एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के बीच कुछ भी सही नहीं चल रहा है जिसका नतीजा नगर पालिका क्षेत्र की जनता को भुगतना पड़ रहा है यहां स्थिति यह निर्मित है कि 20 वार्डों की समस्या के लिए चुने गए जनप्रतिनिधि अपने ही वार्ड की समस्याओं का समाधान नहीं कर पा रहे हैं ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU