violence राजनीतिक स्तर पर खतरा,हिंसा का सहारा लेना शुरु
violence नयी दिल्ली . congress ने बुधवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को जब भी राजनीतिक स्तर पर खतरा नजर आता है,वह violence का सहारा लेना शुरु करती है और इसका ताजा उदाहरण त्रिपुरा है।
leader congress के त्रिपुरा के प्रभारी महासचिव अजय कुमार ने आज यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हिंसा भाजपा के डीएनए में है।
violence leader congress के त्रिपुरा कार्यालय में हिंसा करके भाजपा के लोगों ने कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री के सिर पर हमला किया जिसमें उन्हें गंभीर चोट आई है। election Commission कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के जबड़े तोड़े गये और कार्यालय को आग लगाई गई है।
त्रिपुरा में congress कार्यालय पर तीन बार हमला

violence उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में leader congress कार्यालय पर तीन बार हमला हुआ है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह इस पर चुप्पी साधे हैं। इस चुप्पी से लगता है कि वे हमलावरों से डरते हैं या उनकी सह पर इस तरह के हमलों को अंजाम दिया जा रहा है।
डॉ. कुमार ने कहा कि त्रिपुरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की नहीं सुनी जा रही है और उल्टे कांग्रेस के लोगों के खिलाफ ही प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। उनका कहना था कि त्रिपुरा हिंसा को लेकर कांग्रेस का प्रतिनिधि मंडल पूर्व केंद्रीय मंत्री सलामान खुर्शीद के नेतृत्व में मुख्य election Commission से मिला जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, डॉ कुमार और मोहम्मद खान शामिल थे।
violence उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा हिंस का सहारा लिया है। उनका कहना था कि केंद्रीय मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा ने किसानों पर गाडी चलवा दी, त्रिपुरा पुलिस का जवान सादी वर्दी में भाजपा के लोगों के हाथों पिट गया जबकि वह खुद को पुलिसवाला बतात रहा लेकिन उसको भी नहीं छोड़ा।
मुंबई में धरना दे रही राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की महिला कार्यकर्ताओं की पिटाई करवा दी गई, जवाहर लाल विश्वविद्यालय में महिला की पिटाई हुई।
also read : 2022, शॉर्ट ड्रेस में Mouni Roy ने पति के साथ Romantic पल, देखें ये खूबसूरत फोटोज
leader congress नेता ने कहा कि इस तरह से भाजपा हिंसा की घटनाओं को लगातार अंजाम दे रही है।
यह पार्टी देशभर में अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को हिंसा करके दबाने का प्रयास कर रही है और यह बहुत खराब परंपरा शुरु हो रही है।
पिछले आठ साल के दौरान संगठित राजनीतिक हिंसा लगातार हो रही है और यह सब भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की शह पर हो रहा है।
उनका कहना था कि आश्चर्य की बात यह है कि त्रिपुरा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को मारा जा रहा है और उन्हीं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा रही है।