Lalu Prasad Yadav- सिंगापुर से इलाज करवाकर वतन लौटे लालू प्रसाद यादव

Lalu Prasad Yadav

माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में हुआ था, लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी

नई दिल्ली। लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहे आरजेडी सुप्रीमो Lalu Prasad Yadav इलाज करवा कर भारत लौटे। दो महीने पहले सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले लालू यादव आज शनिवार को भारत लौटे। वे अभी दिल्ली में ही रहेंगे। दिल्ली एयरपोर्ट से लालू यादव अपनी बेटी और सांसद मीसा भारती के सरकारी आवास पर पहुंचेंगे।

अपने पिता के लिए किडनी डोनेट करने वाली Lalu Prasad Yadav की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लोगों से अपील की है कि आप लोग अब उनके पिता का ख्याल रखिएगा। बताया जा रहा है कि कुछ दिल्ली में रहने के बाद लालू यादव होली तक पटना के लिए रवाना होंगे।

5 दिसबंर को किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था

गौरतलब है कि Lalu Yadav का किडनी ट्रांसप्लांट सिंगापुर में 5 दिसबंर 2022 को माउंट एलिजाबेथ हॉस्पिटल में हुआ था। लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने किडनी डोनेट की थी। रोहिणी ने बताया था कि सफल किडनी ट्रांसप्लांट के बाद लालू यादव अब स्वस्थ हैं। लालू की बेटी रोहिणी सिंगापुर में ही रहती हैं। किडनी ट्रांसप्लांट के दौरान लालू का पूरा परिवार सिंगापुर में मौजूद था।

राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव के संकेत

वहीं, पिता को किडनी डोनेट करने की वजह से रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ हुई थी। विपक्ष के नेताओं ने भी रोहिणी के इस कदम की जमकर सराहना की थी। हालांकि, अभी लालू यादव कुछ दिनों तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे। वहीं, लालू प्रयाद यादव के भारत लौटने के साथ राजनीतिक गलियारों में ये भी चर्चाएं तेज हो गई हैं कि उनके बिहार लौटते ही राज्य की राजनीति में बड़े बदलाव भी हो सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU