Lailunga Tamnar Block : विकासखंड लैलूंगा तमनार ब्लाक आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र मे कल 14 नवंबर को अन्नदाताओ का स्वागत व सम्मान किया गया

Lailunga Tamnar Block : विकासखंड लैलूंगा तमनार ब्लाक आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र मे कल 14 नवंबर को अन्नदाताओ का स्वागत व सम्मान किया गया

Lailunga Tamnar Block : विकासखंड लैलूंगा तमनार ब्लाक आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र मे कल 14 नवंबर को अन्नदाताओ का स्वागत व सम्मान किया गया

अनिता गर्ग

 Lailunga Tamnar Block : तमनार / विकासखंड लैलूंगा तमनार ब्लाक आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र मे कल 14 नवंबर को अन्नदाताओ का स्वागत व सम्मान किया गया ।

Also read  :CG Narayanpur Dist : शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण में टॉप 5 में शामिल नारायणपुर, जिले ने डेल्टा रैंकिंग में फिर दिखाया दम

 Lailunga Tamnar Block :आपको बता दें कि वैसे तो छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुखिया माननीय भूपेश बघेल के निर्देशानुसार 1 नवंबर को धान केंद्रों में उद्घाटन कर धान खरीदी आरंभ कर दिया गया है ।

 Lailunga Tamnar Block : पर प्रदेश के कई जिलों के गांव में अभी भी धान की फसल पक कर तैयार नहीं हो पाई है। इस वजह से धान मंडियों में धान आना ठीक तरह से शुरू नहीं हुआ था कल तमनार उपार्जन केंद्र में 7 किसानों ने टोकन ले 346 कट्टा धान बेचा इसी

Also read  :https://jandhara24.com/news/126045/flipkart-is-offering-this-5g-phone-worth-rs-23999-for-just-rs-699/

खुशी में धान मंडी अध्यक्ष , प्रबंधक निलाही पटनायक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तमनार अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल, तमनार सरपंच जिला पंचायत सरपंच संघ उपाध्यक्ष सुश्री गुलाबी सिदार तहसीलदार अनुज पटेल और अन्य पदाधिकारी कांग्रेसियों

के द्वारा तराजू बाट का का विधि विधान से मंत्रों उच्चार के साथ पूजा कर धूप दीप अगरबत्ती दिखा नारियल फोड़ खरीदी कर श्रीगणेश किया गया और वहां उपस्थित किसानों से ब्लॉक अध्यक्ष बिहारी लाल पटेल रूबरू हो मुख्यमंत्री भूपेश बघेल

की जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर भूपेश बघेल की योजनाओं का निरंतर लाभ लेने की अपील की और तमनार सरपंच गुलाबी सिदार ने सभी सोसाइटी अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा, कि किसान हमारे अन्नदाता के साथ

ही साथ हमारे लिए भगवान के समान हैं इनको किसी भी प्रकार की तकलीफ आपकी सोसाइटी में नहीं होना चाहिए यदि धान में किसी प्रकार की कमी दिखाई दे तो किसानों को विनम्रता पूर्वक समझा कर कमी दूर करने का प्रयास करेंगे और

क्रय विक्रय में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना करना ना पड़े, आवश्यकता होने पर सोसायटी अध्यक्ष एवं निगरानी समिति के सदस्यों से संपर्क भी कर सकते हैं सोसाइटी अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा। वहां उपस्थित सभी कांग्रेसी

वरिष्ठ जन किसानों के साथ बैठकर केंद्र में स्वल्पाहार ग्रहण किए।
इस उद्घाटन में मुख्य रूप से उपस्थित थे (सहकारी समिति प्रबंधक) निलाही पटनायक, (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष

तमनार) बिहारी लाल पटेल, (सरपंच) गुलाबी सिदार, (संयुक्त महामंत्री जिला कांग्रेस )देवेंद्र शर्मा, विनोद दास बाबा (उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग प्रदेश) ,बसंत पटनायक (उपाध्यक्ष किसान कांग्रेश प्रदेश), कैलाश गुप्ता, प्रेम सिंह सिदार, अरुण

केहरा (सराय टोली), तेजराम पटनायक (धौराभाठा ) ओमप्रकाश बेहरा (धौराभाठा), पटवारी संतोष साहू ,तहसीलदार अनुज पटेल और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी पदाधिकारी कार्यकर्ता गणमान्य और किसान जन भारी तादाद में उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU