Lailunga block : लैलूंगा विकासखंड के तमनार ब्लाक में भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण, वार्षिक आम सभा का आयोजन

Lailunga block : लैलूंगा विकासखंड के तमनार ब्लाक में भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण, वार्षिक आम सभा का आयोजन

Lailunga block : लैलूंगा विकासखंड के तमनार ब्लाक में भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण, वार्षिक आम सभा का आयोजन

अनिता गर्ग

Lailunga block : तमनार / लैलूंगा विकासखंड के तमनार ब्लाक में दिनांक 13 /11/2022 को भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ के द्वारा प्रथम वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए संस्था के

Also read  : Lailunga block : लैलूंगा विकासखंड के तमनार ब्लाक में भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण, वार्षिक आम सभा का आयोजन

Lailunga block : संरक्षक  अशोक माली जी ने बताया कि हमारी गरिविधियों मेे पारदर्शिता और जवाबदेही होना आवश्यक है भूमि बंधु सामाजिक अध्ययन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान अंबिकापुर जिला सरगुजा छत्तीसगढ के नीति नियमों के अनुसार और

Also read : https://jandhara24.com/news/126084/sudden-demise-of-mla-representative-mourning-spread-in-political-corridors/

उद्देशिका के अनुसार अगले 5 साल का कार्य नियोजन करना जरूरी है ,जिनमे भूमि अधिकार वन अधिकार वन्य बीजों के संरक्षण संवर्धन प्रबंधन हेतु सतत प्रयास किया जाना है, उपास्टिस्थ वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के नेतृत्व

क्षमता विकास और आजीविका के साधन पर बात रखा गया है ।सर्व प्रथम संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ संस्था गत सुचिता के साथ आय व्यय संधारण, सामाजिक क्षेत्र में काम करने पर निर्णय लिया गया । इसमें भूमि बंधु सामाजिक

अध्ययन प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान अंबिकापुर का यह कार्यक्रम अघरिया सदन तमनार जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में संपान्न हुआ ।जिसमें जिला बलराम पुर, वाडफ नगर, अंबिकापुर, सूरजपुर, सुकम, रायगढ़, तमनार के 100 पदाधिकारी और

सदस्यों ने भाग लिया। ज़ी राजेश त्रिपाठी जी एल एन चौधरी हरिहर पटेल, सविता रथ, दीपक भट्टाचार्य जी, अशोक माली शिव पटेल, राजेश गुप्ता, राजबली मरकाम, तृप्ति विश्वास, भूमि बंधु सामाजिक प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान के अध्यक्ष

कौशल्या सिंह, हरेंद्र, आरती नाग, गायत्री बेहरा, जानकी राठिया, कन्हाई पटेल, शिवपाल भगत, अमृत भगत, श्याम भगत, मधु सोढी सौरभ मुखर्जी, राज,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU