You are currently viewing Kusmunda Pipeline कुसमुंडा पाइप लाइन के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को भरने में निगम ठेकेदार की आनाकानी
Kusmunda Pipeline कुसमुंडा पाइप लाइन के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को भरने में निगम ठेकेदार की आनाकानी

Kusmunda Pipeline कुसमुंडा पाइप लाइन के लिए सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे को भरने में निगम ठेकेदार की आनाकानी

उमेश कुमार डहरिया

Kusmunda Pipeline आमजनों को हो रही बड़ी परेशानी…

Kusmunda Pipeline कोरबा ! नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत नल जल योजना के तहत खोदे गए गढ्ढों को भरने में बड़ी अनियमिता बरती जा रही है, इमली छापर वार्ड अंतर्गत कुचेना मोड के पास मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन बिछाने खोदे गए गड्ढे की,जिसे आज दो माह बीत जाने के बाद भी भरा नहीं गया है !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Kusmunda Pipeline जिस वजह से आमलोगों का सड़क पर चलाना मुश्किल हो गया है, इसके अलावा गेवरा स्टेशन के पास मुख्य मार्ग पर किशन इलेक्ट्रॉनिक के सामने भी बिछाए पाइप लाइन के गड्डे में एक भारी भरकम ट्रेलर धंस गया, जिसे जैसे तैसे बाहर निकाला गया परंतु उसे भी आज तक नहीं भरा गया है, दुकान मालिक द्वारा गढ्ढे के पास लाल कपड़ा बांध दिया गया है !

Kusmunda Pipeline ताकि कोई अनहोनी न हो, वहीं क्षेत्र के युवा भी सड़क की कीचड़ हटाने मशक्कत कर रहे हैं। लोग अपने स्तर पर गढ्ढों निगम अधिकारियो से गढ्ढों को भरने की गुहार लगा रहे है, परंतु संबंधित ठेकेदार एवम निगम अधिकारियो के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है।

Kusmunda Pipeline क्या वे किसी बड़े हादसे का इंतजारकर रहे है की कब कोई काल के गाल में समाए तब हम जागें। इस सड़क पर चलने वालों के साथ साथ सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसाई भी इन गड्ढों से बेहद परेशान हैं, परंतु उनकी परेशानी को सुनने वाला कोई नहीं है।

Mohalla Police तलवार लहराते आरोपी गिरफ्तार, मोहला पुलिस की कार्रवाई

वार्ड पार्षद बसंत चंद्रा द्वारा भी निगम अधिकारियों से गढ्ढों को भरने के लिए कहा गया पर किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया। क्षेत्रवासियों में इसे लेकर काफी आक्रोश है।

Leave a Reply