You are currently viewing kusmunda crime news : कुसमुंडा खदान सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल्स के वाहनों पर देर रात डीजल चोरों ने बोला धावा 
kusmunda crime news : कुसमुंडा खदान सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल्स के वाहनों पर देर रात डीजल चोरों ने बोला धावा 

kusmunda crime news : कुसमुंडा खदान सुरक्षा में तैनात त्रिपुरा राइफल्स के वाहनों पर देर रात डीजल चोरों ने बोला धावा 

उमेश कुमार डहरिया

kusmunda crime news पेट्रोलिंग वाहन को मारी टक्कर

kusmunda crime news कुसमुंडा !  बीते गुरुवार की लगभग 12:00 से 1:00 के बीच डीजल चोर कैंपर वाहन में सवार होकर कुसमुंडा खदान डीजल चोरी करने पहुंचे हुए थे ! इसी बीच सूचना पर त्रिपुरा स्टेट टॉपर के जवान की चार पहिया वाहन से मौके पर पहुंचे जिस पर डीजल चोरों ने धावा बोलते हुए उनके वाहन को जोरदार टक्कर मार दी इस चक्कर में वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और डीजल चोर मौके से फरार हो गए।

kusmunda latest news : कुसमुंडा आध्यात्मिक आश्रम में सद्गुरु जी की मूर्ति का किया गया अनावरण

kusmunda crime news इस घटना से वाहन मालिक आहत हुआ और वाहन संघ में इसकी शिकायत की क्योंकि कई बार इस तरह की घटना हो चुकी है जिससे वाहन मालिकों को बड़ा नुकसान होता है उन्होंने आज के दिन त्रिपुरा स्टेट राइफल को वाहन देने से मना कर दिया और वाहन की छतिपूर्ति मिलने पर ही वाहन चलाने की बात कही जिस पर कुसमुंडा जीएम ने वाहन मालिकों के साथ एक आपातकालीन बैठक ली और आश्वासन दिया कि डीजल चोरों के द्वारा जो भी नुकसान वाहनों को पहुंचाया गया है उसकी क्षतिपूर्ति दी जावेगी । जिसके बाद वाहन मालिकों ने आज पुनः वाहनों का संचालन प्रारंभ किया है । आपको बता दें कुसमुंडा खदान में लगातार डीजल चोरों के हौसले बुलंद है और वह आए दिन इस तरह के कारनामे करते रहते हैं !

Leave a Reply