Kotwali Police Surguja ऑपरेशन विश्वास के तहत अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी में सरगुजा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, देखिये VIDEO

Kotwali Police Surguja

हिंगोरा सिंह 

 

Kotwali Police Surguja थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे त्वरित कार्यवाही करते हुए 02 आरोपियों कों किया गया गिरफ्तार

Kotwali Police Surguja सरगुजा ! आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर एवं आमनागरिकों के हित मे सरगुजा पुलिस द्वारा जारी अभियान “ऑपरेशन विश्वास” के तहत जिले मे अवैध शराब की खरीद बिक्री पर नकेल कसने हेतु शराब तस्करो पर लगातार कार्यवाही की जा रही हैं, इसी क्रम मे संदिग्ध शराब तस्करो पर कड़ी नजर रखी जा रही हैं, कि घटना दिनांक 10/04/23 कों थाना कोतवाली पुलिस टीम कों जरिये मुखबीर सूचना मिला कि खरसिया चौक रायगढ़ रोड शगुन ट्रांसपोर्ट मे दो युवक रजत शुक्ला एवं सौरभ सिंह काफी मात्रा मे अवैध अंग्रेजी शराब बिक्री के लिए रखे हैं, सूचना पर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मौक़े पर पहुंचकर संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया जो दोनों युवको द्वारा अपना नाम रजत शुक्ला उम्र 24 वर्ष साकिन अग्रसेन वार्ड अम्बिकापुर उम्र एवं सौरभ सिंह उम्र 26 वर्ष साकिन दर्रीपारा अम्बिकापुर का होना बताये।

Kotwali Police Surguja संदेहियो की तलाशी लेने पर रजत शुक्ला के कब्जे मे रखे सफ़ेद बोरी से 2 भूरे कार्टून मे ऑफिसर चॉइस लिखा हुआ 180 मिलीग्राम का 48-48 नग कुल 96 नग अवैध अंग्रेजी शराब कुल 17 लीटर 280 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया, साथ ही अन्य संदेही सौरभ सिंह के कब्जे मे रखे प्लास्टिक बोरा कि तलाशी लेने पर 3 भूरे कार्टून मे ऑफिसर चॉइस लिखा हुआ 180 मिलीग्राम का 48-48-48 नग कुल 144 नग कुल मात्रा 25 लीटर 920 मिलीग्राम अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया, दोनों आरोपियों के कब्जे से 180 मिलीग्राम के कुल 240 नग अवैध अंग्रेजी शराब कुल मात्रा 43 लीटर 200 मिलीग्राम कुल किमती लगभग 36000/- रुपये जप्त किया गया, आरोपियों से घटना के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर शगुन ट्रांसपोर्ट कम्पनी के माध्यम से अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी कर दोनों आरोपियों द्वारा मिलकर स्थानीय स्तर पर अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री करना स्वीकार किया गया, आरोपियों द्वारा घटना कारित किया स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 232/24 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों कों गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता हैं।

District Advocates Association Sakti : जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के शपथ ग्रहण समारोह का किया गया आयोजन

 

 

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, आरक्षक दीनदयाल सिंह, उपेंद्र सिंह, विवेक राय, शिव राजवाड़े शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU