You are currently viewing Kotwali Police Korba वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरी करने वाले 6 माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार
Kotwali Police Korba वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरी करने वाले 6 माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

Kotwali Police Korba वेल्डिंग वर्कशॉप में चोरी करने वाले 6 माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार

उमेश कुमार डहरिया

Kotwali Police Korba शातिर आरोपी पुलिस को कर रहा था गुमराह

 

Kotwali Police Korba कोरबा। प्रार्थी शशीकांत विश्वकर्मा पिता स्वर्गीय राम कुमार विश्वकर्मा उम्र 34 वर्ष निवासी रामसागर पारा कोरबा का थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20-3-2022 के रात्रि लगभग 3:00 बजे विमलेश साहू व टेंगना उर्फ कमल निषाद मिलकर इनके वेल्डिंग वर्कशॉप से वेल्डिंग मशीन, जैक, चेचिस सीधा करने का सामान, स्टील चैनल को चोरी कर ले गए हैं कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक 292/22 धारा 457, 380, 34 भादवी कायम कर माल मुलजिम की पतासाजी किया जा रहा था !

Kotwali Police Korba  प्रकरण के आरोपी विमलेश साहू को पूर्व में गिरफ्तार कर चोरी की गई संपत्ति को बरामद कर आरोपी को  न्यायालय पेश किया जा चुका है मामले का दूसरा आरोपी टेंगना उर्फ कमल निषाद घटना दिनांक से फरार था जो पुलिस को बार बार गुमराह कर रहा था। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के द्वारा जिले में पदभार ग्रहण करते ही पुराने लंबित मामलों के शीघ्र निकाल एवं फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए हैं।

Kotwali Police Korba इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू से मार्गदर्शन प्राप्त कर सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में फरार आरोपी कमल निषाद उर्फ टेंगना के पता तलाश हेतु मुखबिर तैनात किया गया था कि मुखबिर सूचना पर आरोपी कमल निषाद उर्फ टेंगना को को आज दिनांक 29-09-22 को घेराबंदी कर विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है

Kotwali Police Korba उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, प्रधान आरक्षक नूतन डहरिया वआरक्षक चंद्र प्रकाश तवर, की सक्रिय भूमिका रही।*

Leave a Reply