You are currently viewing Korea SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 03 अन्य कोयला चोर गिरफ्तार कुल गिरफ्तार
Korea SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 03 अन्य कोयला चोर गिरफ्तार कुल गिरफ्तार

Korea SECLसुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 03 अन्य कोयला चोर गिरफ्तार कुल गिरफ्तार

Korea SECL सुरक्षा कर्मचारियों के साथ पत्थरबाजी एवं मारपीट करने वाले 03 अन्य कोयला चोर गिरफ्तार कुल गिरफ्तार

Korea SECL कोरिया। अज्ञात चोरों द्वारा बेल्ट लाईन D-1 एवं D- 2 के बीच कोयला चोरी करने के दौरान SECL स्फॉफ के मौके पर पहुंचने पर अज्ञात चोरों द्वारा SECL स्टॉफ के ऊपर लाठी एवं पत्थर फेंक कर हमला कर चोंट पहुंचाने व गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगे जिससे SECL का स्टॉफ चोटिल हुये कि रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमाँक 281/2022 धारा-147,148,149,294,323,506,353 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की विवेचना के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोरिया त्रिलोक बंसल, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा, एवं उपपुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के दिशा निर्देश एवं मार्ग दर्शन में थाना चरचा से सहा.उनिरीक्षक बाबूलाल सिंह, एवं प्र.आर. 354 अमित कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में 02 टीम बनाकर अज्ञात आरोपीगणों के धर पकड़ हेतु विभिन्न स्थानों पर जाकर दबिश दिया गया !

Korea SECL दबिश के दौरान कुल 03 आरोपी क्रमश: 1. संतोष 02. सत्यम 3. राकेश देवांगन को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। अब तक कुल 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है अन्य फरार आरोपियों को गिरफ्तारी की प्रक्रिया जारी है !

Leave a Reply