(Korea News Today) छत का सीट उखाड़कर शासकीय शराब दुकान में लाकर समेत लाखों की चोरी, देखिये video

(Korea News Today)

(Korea News Today) छत का सीट उखाड़कर शासकीय शराब दुकान में लाकर समेत लाखों की चोरी

(Korea News Today) बैकुण्ठपुर। प्रार्थी हर्षित तिवारी पिता उमाशंकर तिवारी उम्र 32 वर्ष निवासी बाईसागरपारा बैकुण्ठपुर शासकीय शराब दुकान बैकुण्ठपुर सुपरवाईजर थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29/10/2022 के रात करीब 10:30 बजे शराब दुकान बंद कर दिन भर की बिक्री रकम 209130रू0 एवं स्वाईप मशीन, बैंक की जमा पर्ची को लाकर के अन्दर रखकर दुकान बंद कर घर चला गया था।

(Korea News Today) जिसे अज्ञात चोरो के द्वारा शराब दुकान के छत के सीट को उखाड़कर लाकर सहित चोरी कर ले गये है कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया हैं।

(Korea News Today) प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर कोरिया के निदेर्शन पर अति० पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर तथा उप पुलिस अधीक्षक बैकुन्ठपुर के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी द्वारा अज्ञात चोरों के पतासाजी हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही थी जो मुखबिर से सूचना मिला की कोरिया कालरी पोखरी दफाई के अजय मरावी तथा लखन नेताम के द्वारा बैकुण्ठपुर शराब दुकान में चोरी किये है।

(Korea News Today) मुखबीर सुचना तस्दीक हेतु अजय मरावी तथा लखन नेताम का पतासाजी कर पूछताछ करने हेतु हिरासत में लेकर हिकमत अमली से पुछताछ किया गया जो दोनों व्यक्तियों द्वारा बैकुण्ठपुर के शराब दुकान में चोरी करना स्वीकार किये। दोनो आरोपी अजय सिंह मरावी तथा लखन नेताम को हिरासत मे लेकर चोरी किए गए रकम 02लाख 09 हजार 130 रू० के सम्बन्ध मे पुछताछ करने पर आरोपियो के द्वारा अपने अपने हिस्से में सामान मोटर सायकल तथा आलमारी तथा कुछ पैसे शराब पीकर घूम फिर खर्च करना बताया गया। आरोपियों द्वारा चोरी किए गए रकम में से खरीदे गए सामान आलमारी तथा मोटरसायकल एवं नगदी रकम 10,000/- रूपए कुल जुमला 01लाख 28 हजार रूपये एवं चोरी गये सीसीटीवी का डीबीआर एवं चोरी करने मे उपयोग किया गया सब्बल को भी आरोपियों के निशान देही पर बरामद कर जप्त किया गया है।

प्रकरण मे अज्ञात आरोपीयों के पतासाजी हेतु निरीक्षक अश्वनी सिंह उप निरीक्षक के.एस. पैकरा आरक्षक सजल जायसवाल, विमल जायसवाल दिनेश उइके तथा सायबर टीम से प्र०आर० नवीन दत्त तिवारी, अरविन्द कौल, आरक्षक रामायण श्याम तथा आरक्षक अभिषेक द्विवेदी की महत्तवपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU