Korea News ग्रामीणो की अनोखी पहल, सत्ता और प्रशासन को दिखाया आइना, Watch Video

Korea News

Korea News जनसहयोग से बनी सड़क।

Korea News भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता के बीच जाएंगे-देवेन्द्र तिवारी

Korea News बैकुंठपुर !  गत दिवस बैकुंठपुर के ग्राम देवरी में एक अलग तरह के जनजागरण की मिसाल पेश की गयी । ग्रामीणों एवं युवा उद्यमियों के सहयोग से ख़स्ताहाल सड़क की मरम्मत करके आवाजाही के योग्य बनाया गया ।

ज्ञात हो कि ग्राम देवरी की सड़क पूरी तरह ख़राब हो चुकी थी , जिसके कारण आवाजाही में बहुत ज़्यादा परेशानी हो रही थी एवं लोग गिर कर चोटिल हो रहे थे ।जिसकी सूचना मिलते ही लगभग दो महीने पूर्व पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य एवं नेता  देवेंद्र तिवारी के नेतृत्व में युवाओं के दल ने उस क्षेत्र का दौरा करके सड़क का जायज़ा लिया एवं वास्तुस्थिति की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी ।

Korea News साथ में चेतावनी भी दी कि यदि शीघ्र ही सड़क का निर्माण नहीं किया गया तो इस हेतु आंदोलन किया जाएगा । उस दौरान यह बात भी प्रकाश में आयी कि पंचायत द्वारा मुरुम की जगह मिट्टी अथवा घटिया मुरुम डालकर बड़ी रक़म का हेरफेर कर दिया गया है ।

Korea News लगातार चेतावनी के उपरांत भी बरसात के बीत जाने के बाद इस सड़क की मरम्मत अथवा निर्माण की कोई पहल नहीं की गयी । जिस पर पूर्व ज़िला पंचायत सदस्य रहे तिवारी जी ने अलग तरह से सकारात्मक आंदोलन की रूप रेखा बनाते हुए , इस हेतु वहाँ पर युवाओं , ग्रामीणो एवं युवा उद्यमियों का आह्वान किया और कहा कि हम आपस मिलजुलकर यह कार्य करेंगे एवं प्रशासन को आइना दिखायेंगे ।

Korea News जिस पर लोगों का उत्साह जागृत हुआ एवं जनसहयोग से इस सड़क को चलने योग्य बना दिया गया है ।इस अवसर पर सड़क का मुआयना करने गए श्री देवेंद्र तिवारी ने कहा कि निश्चित रूप से गाँव की यह पहल सराहनीय है किंतु जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन को आइना दिखाने वाला अतुलनीय उदाहरण भी है । हमारी टीम के द्वारा अन्य ग्रामों में भी इस बाबत दौरा किया गया था ।सड़कों की ख़राब स्थिति एवं भ्रष्टाचार का मामला प्रकाश में आए थे ।

Korea News इन स्थानो में जहां एक ओर कई जनप्रतिनिधियो ने सुधार कार्य कराए जाने एवं भ्रष्टाचारियों को सिस्टम से बाहर करने की बात कही थी , वही दूसरी तरफ इस मामले में अभी तक कोई प्रगति नहीं हुई है । इस मामले में युवा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि हमारे द्वारा अधिकारियों को सड़क निर्माण एवं मरम्मत ज्ञापन सौंपा गया है !

Korea News  किंतु भ्रष्टाचार पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही ना ही सुधार कार्य हो पा रहा है । ऐसी स्थिति में जनता को सड़क पर उतरने के अलावा कोई मार्ग नहीं बचता है ,हम जनजागरण हेतु पदयात्रा करेंगे । इस दौरान युवा नेता तीरथ राजवाड़े , सतेंद्र राजवाड़े , मनोज सोनवानी , रंजन राजवाड़े एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं युवा उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU