korea latest news today : वेतन विसंगति की अंतिम गुहार,सहायक शिक्षक पहुंचे विधायक के द्वार

korea latest news today :

korea latest news today वेतन विसंगति की अंतिम गुहार,सहायक शिक्षक पहुंचे विधायक के द्वार

 

korea latest news today कोरिया !  सहायक शिक्षक फेडरेशन इकाई एमसीबी के शिक्षकों ने गत दिवस मनेंद्रगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ विनय जायसवाल के घर पहुँच वेतन विसंगति की मांग रखी। फेडरेशन के पदाधिकारियों ने मुलाकात के दौरान विधायक विनय जायसवाल से कहा कि हमारी एक सूत्रीय मांग है जो पूर्व सेवा की गणना करते हुए वेतन विसंगति दूर करना जिसमें आज पर्यन्त तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई, और 16 सितंबर 2021 को सचिव स्तरीय अंतर्विभागीय कमेटी का गठन हुआ था जिसका रिपोर्ट 90 दिनों में प्रस्तुत करना था,लेकिन आज पर्यन्त तक सार्वजनिक नहीं किया गया।

वही आंदोलन के दौरान शिष्टाचार, भेंट मुलाकात के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री ने भी आश्वस्त करते हुए कहा था कि आप बच्चों की चिंता करो – सरकार को आपकी चिंता है। वही विधायक विनय जायसवाल ने कहा कि आपकी मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के संज्ञान में है और आपकी मांग जल्द ही पूरी की जाएगी और मैं इस बारे में मुख्यमंत्री से चर्चा कर जल्द निष्कर्ष निकालने की बात कही।

सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन एमसीबी की एक सूत्रीय मांग पर विधायक नेब आश्वासन दिया है की जल्द ही मांगो को सरकार द्वारा पूरा किया जाएगा।फेडरेशन की विधायक से मुलाकात के दौरान विशेष रूप से जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार नेताम,ब्लॉक अध्यक्ष खड़गवां विनोद कुमार पैकरा,प्रदेश सलाहकार केशरी लाल पैकरा,जिला संयोजक राजेश प्रताप सिंह,जिला उपाध्यक्ष पंकज कुमार लहरे,जिला महासचिव भानू प्रकाश राय,जिला कोषाध्यक्ष लकेश कुमार ,ब्लॉक अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ  राधिका कुशवाहा,जिला उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ स्नेहा श्रीवास्तव,  नीलम विश्वकर्मा, मंजू दिनकर, योशिता गुप्ता, प्रेम पूरी, सुश्री प्रमिला कोया ,

जिला संगठन मंत्री पुष्पराज पटेल,बृजमोहन सेन,ब्लॉक उपाध्यक्ष जगदीश सूर्यवंशी, चिरमिरी ईकाई अध्यक्ष रमाकांत द्विवेदी,प्रवेश कुमार, बेचन सिंह, एतवार साय पंकज,रविंद्र पैकरा,कृष्ण सिंह मार्को,संतोष यादव,राजकुमार चौहान, यशवंत जोल्हे, विनीत कुजूर,बंशलाल,कमलेश कुमार, आनंद वर्मा,शरद कुमार गुप्ता और सैकड़ों की संख्या में मनेंद्रगढ़ विधान सभा क्षेत्र के प्रधान पाठक और सहायक शिक्षक साथी उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU