Korea Latest News : कोरिया पुलिस ने 48 घंटो के भीतर चोरों को किया गिरफ्तार

Korea Latest News :

Korea Latest News :   थाना चरचा क्षेत्र के 02 घरों में हुई चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

 

 

 

Korea Latest News :  कोरिया !  प्रार्थी  हँस कुंवर राजवाड़े पति उमेश्वर राजवाड़े उम्र 34 वर्ष निवासी खरवत चरचा ने थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके घर में दिनांक 12 जून एवं 13 जून 2024 की मध्य रात्रि में घर में दरवाजा को तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा सोना-चांदी के जेवरात और नकदी रकम चोरी किया गया है।

इसी प्रकार दिनांक 25 जून 2024 को प्रार्थी विक्की सिंह पिता देवधारी सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर चरचा द्वारा भी थाना में उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25 जून को उसके घर के सभी सदस्य बैकुंठपुर आये हुए थे, घर पर ताला लगा हुआ था जिसमे अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे का दरवाजा को तोड़कर अन्दर प्रवेश कर पेटी के ताला को तोड़कर सोने – चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम की चोरी की गई है।

Korea Latest News :   उपरोक्त दोनों चोरियों की रिपोर्ट पर थाना चरचा में अपराध क्रमांक 151/2024 एवं 157/2024 धारा 454, 457 एवं 380 भादवि का अपराध पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान थाना की टीम द्वारा चोरो की निरंतर पतासाजी की जा रही थी, जिस पर दिनांक 26 जून को मुखबीर की सूचना के आधार पर संदेही उमेश उर्फ़ छोटू को सुभाष नगर चरचा से पकडकर उससे पूछताछ किया गया। पूछताछ में उमेश ने बताया कि गोदरीपारा चिरमिरी निवासी सूरज उर्फ़ गोलू बसोर के साथ उपरोक्त दोनों चोरी की गई है। जिसके पश्चात कोरिया की पुलिस टीम द्वारा आरोपी उमेश के बताये स्थान पर आरोपी सूरज बसोर को उसके निवास स्थल से हिरासत में लिया गया। हिरासत में लेने के पश्चात दोनों आरोपियों ने उपरोक्त दोनों चोरियों को स्वयं के द्वारा करना स्वीकार किया है।

Baloda Bazaar Latest News : पुलिस निष्पक्ष कार्यवाही करे निर्दोष को परेशान न करे : शैलेष नितिन

Korea Latest News :   आरोपी का मेमोरेंडम कथन अनुसार आरोपी के पास से चोरी हुई सामग्री सोने – चांदी के जेवरात एवं नगदी को आरोपियों के कब्जे से उनके घर के अलमारी से जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जेल वारंट बनने पर जेल दाखिल किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU