Korea Collectorate Hall : जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों का करें अधिकारी गंभीरता से निपटारा – कलेक्टर 

Korea Collectorate Hall :

Korea Collectorate Hall :  10 जुलाई से जनसमस्या निवारण शिविर का होगा आयोजन

Korea Collectorate Hall :  कोरिया !  कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों को बारकी से समीक्षा करते हुए बैकुण्ठपुर, सोनहत, पटना, पोड़ी-बचरा तहसीलदारों, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि समस्या का समाधान तत्काल करें ऐसी कोई प्रकरण हो, जिसमें विभाग स्तर पर अधिक समय लगे तब ऐसी स्थिति में आवेदक को जानकारी भी दें।

Korea Collectorate Hall :   लंगेह ने कहा कि राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले, इसके लिए व्यापक तौर पर विभागों द्वारा प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने आगामी 10 जुलाई को जिले में षुरू होने वाले जन समस्या निवारण शिविर के बारें में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों सहित सभी विभाग प्रमुखों को निर्देष दिए हैं कि उक्त तिथि में उपस्थित रहें तथा विभागवार स्टॉल भी लगाया जाए। श्री लंगेह ने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को गांव-गांव में, सरपंच-पंच, सचिव, कोटवारों आदि के माध्यम से आम लोगों को जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राज्य शासन से प्राप्त निर्देशों को बारीकी से अध्ययन करने के साथ उसी अनुरूप में कार्य करने कहा गया। बता दें जनसमस्या निवारण शिविर सुबह 10 से प्रारम्भ होगी। इसमें जनप्रतिनिधिगण एवं वरिष्ठ नागरिकगण भी शामिल होंगे।

समय-सीमा की बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, खाद्य सुरक्षा, जल जीवन मिशन, धान का उठाव, खाद-बीज, आदि प्रमुख विषयों की समीक्षा की। उन्होंने माननीय हाईकोर्ट से प्राप्त लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। श्री लंगेह ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने के निर्देश दिये। आयुष्मान कार्ड निर्माण की समीक्षा करते हुए कि ग्रामीणों को आयुष्मान कार्ड की उपयोगिता की जानकारी देने को कहा।

दो टूक निर्देश सड़कों से आवारा जानवरों, मवेशियों को तत्काल हटाएं

श्री लंगेह ने बैकुण्ठपुर एवं सोनहत तहसीलदारों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों में धुमन्तू पशुओं को रोकथाम के लिए तत्काल कार्यवाही करें। पशुपालन विभाग के अधिकारियों के पशुओं के गले में कॉलर बेल्ट व सींग में रेडियम लगाने के निर्देष दिए। श्री लंगेह ने अधिकारियों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि लगातार सड़कों में मवेषियों का डेरा जमा रहता है, इससे कभी जन-धन की हानि होने की आशंका बनी होती है। कई बार निर्देश देने के बावजूद हटाने की कार्यवाही सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। श्री लंगेह ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों से आवारा जानवरों, मवेषियों को हटवानें की कार्यवाही करें, धरपकड़ की जाए, पशुपालकों से अर्थदण्ड वसूली की जाए, पशुपालकों को समझाने के बावजूद पशुओं को पुनः सड़कों में छोड़ते हैं, तब ऐसे पशुपालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए हैं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम एसडीएम श्री राकेश साहू व संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर जनदर्शन में मिले 71 आवेदन

संयुक्त जिला कार्यालय में आयोजित जनदर्शन में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह को 71 लोगों ने अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर विभिन्न विभागों से जुड़े आवेदन प्रस्तुत किये। उन्होंने सभी आवेदनों पर गंभीरता से समीक्षा करते हुए। संबंधित विभाग के अधिकारियों को सभी आवेदनों का जल्द निराकरण के निर्देश दिए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU