korba news today आर्थिक गड़बड़ी पर कोई रियायत नहीं

korba news today

korba news today आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय का कड़ा रूख, आर्थिक गड़बड़ी करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा

korba news today कोरबा । उपस्थिति एप निष्ठा में छेडख़ानी कर सफाई मित्रों के फर्जी नाम से अवैधानिक रूप से अपने रिश्तेदारों के बैंक खातों में मानदेय की राशि जमा करने व आर्थिक गबन की दोषी, स्वच्छ भारत मिशन-मिशन क्लीन सिटी की पीआईयू मती शिल्पा राठौर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा तथा उन्हे बख्र्वास्त कर दिया गया, वहीं प्रकरण पुलिस को भी सौप दिया गया है।

korba news today आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने अपना कड़ा रूख दिखाते हुए निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी कड़े संकेत दिए हैं कि आर्थिक गड़बड़ी करने, गबन करने एवं निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन न करने वालों अधिकारी कर्मचारियों को कतई बख्शा नहीं जाएगा।

नगर पालिक निगम कोरबा में स्वच्छ भारत मिशन-मिशन क्लीन सिटी अंतर्गत मती शिल्पा राठौर पीआईयू. के पद पर कार्यरत थी, उनके खिलाफ आर्थिक गड़बडी किए जाने व सफाई मित्रों के फर्जी नाम से मानदेय की राशि का गबन किए जाने शिकायत की गई थी।

आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शिकायत को संज्ञान में लेते हुए अपर आयुक्त खजांजी कुम्हार को तत्संबंध में जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। जांच प्रतिवेदन में शिकायत सहीं पाइ गई, अत: जांच प्रतिवेदन के आधार पर आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने शासन को जानकारी देकर उक्त पीआईयू को बख्र्वास्त करने की अनुशंसा की तथा शासन द्वारा पीआईयू मती शिल्पा राठौर को सेवा से पृथक कर दिया गया, वहीं प्रकरण को पुलिस को भी सौप दिया गया है, इसके साथ ही उक्त गबन की गई राशि की रिकवरी भी की गई है।

आर्थिक गड़बड़ी पर कोई रियायत नहीं – आयुक्त प्रभाकर पाण्डेय ने अपने इस कदम से निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारियों को भी कड़े संकेत दिए हैं कि आर्थिक अनियमितता तथा गड़बड़ी करने वालों एवं निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन न करने वाले अधिकारी कर्मचारियों के साथ किसी भी प्रकार की रियायत नहीं की जाएगी और उन्हें किसी सूरत में भी बख्शा नहीं जाएगा। आयुक्त पाण्डेय ने अधिकारी कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि वे पूरी निष्ठा के साथ सौपे गए दायित्वों का निर्वहन करें तथा किसी भी प्रकार की आर्थिक गड़बड़ी तथा कार्यो में लापरवाही न हो, यह अंतिम रूप से सुनिश्चित कर लें।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU