Korba news chhattisgarh फिल्मी अंदाज में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ईडी टीम की एंट्री

Korba news chhattisgarh

उमेश कुमार डहरिया

Korba news chhattisgarh फिल्मी अंदाज में कलेक्ट्रेट कार्यालय में ईडी टीम की एंट्री

Korba news chhattisgarh कोरबा। कोरबा कोयले के कारोबार से जुड़े दस्तावेज खंगालने की डी की टीम ने फिल्मी अंदाज में कलेक्ट्रेट कार्यालय में एंट्री ली सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो पहले ईडी के दो अधिकारी आए और माइनिंग विभाग में जाकर बिचौलियों के अंदाज में हड़बड़ाते हुए पूछा कि हम कोल ट्रांसपोर्टर हैं हमारी कोयले की गाड़ी पकड़ी गई है !

Korba news chhattisgarh गाड़ी छुड़वाने के लिए 60 से 70 हजार रू तो लग जाएंगे ना सामने वाले का जवाब सुनकर फिर बोले कि खनिज विभाग के अधिकारी कहां बैठते हैं और कब आएंगे बता दें कि अब तक ईडी की टीम अलग अलग अंदाज में छापामार कार्रवाई करते आ रही है ऐसे ही आज कोरबा कलेक्ट्रेट की पूरी टीम के एंट्री करने से पहले टीम के 2 सदस्य फिल्मी अंदाज में कलेक्टर में घुसे और माइनिंग से संबंधित सुराग लगाना शुरू कर दिए !

Korba news chhattisgarh पहले तो टीम के दो सदस्यों ने अपना परिचय कोयला ट्रांसपोर्टर के रूप में देते हुए और बोला कि हमारी कोयले की गाड़ी पकड़ी गई है उसे छुड़ाने में कितना पैसा लगेगा और किससे मिलना है इस तरह के तमाम सवालों के कुछ देर बाद ईडी की टीम को संकेत मिलते ही कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचे और सभी कर्मचारियों को फोन स्विच ऑफ करने को कहा और माइनिंग कार्यालय से संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल शुरू कर दी !

Korba news chhattisgarh आईटी से जुड़े दस्तावेजों के आधार पर जांच सूत्र बता रहे हैं कि पूर्व कलेक्टर के कार्यकाल की जांच की जा रही है और जो दस्तावेज प्राप्त हुए हैं इसके अलावा जो आयकर विभाग ने ईडी को दस्तावेज उपलब्ध कराए हैं उसी आधार पर ईडी की टीम ने कलेक्ट्रेट कोरबा में दबिश दी अब जांच में क्या निकल कर सामने आता है यह भविष्य के गर्त में है !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU