You are currently viewing Korba News बलात्कार का आरोपी चढ़ा थाना कटघोरा पुलिस के हत्थे
Korba News बलात्कार का आरोपी चढ़ा थाना कटघोरा पुलिस के हत्थे

Korba News बलात्कार का आरोपी चढ़ा थाना कटघोरा पुलिस के हत्थे

उमेश कुमार डहरिया

Korba News  बलात्कार का आरोपी चढ़ा थाना कटघोरा पुलिस के हत्थे

 

Korba News  कोरबा। पीड़िता द्वारा थाना – कटघोरा आकर प्रथम सूचना दर्ज कराया कि दिनांक 25.09.22 को रात में आरोपी जावेद अली एवं उसका साथी पीडिता के घर में ज़बरदस्ती दरवाजा को धक्का देकर अंदर प्रवेश कर पीडिता के साथ बलात्कार किया हैं, तथा हाथ मुक्का डंडा से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दिये है कि रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

Korba News  विवेचना के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपीयों के पता तलाश करते हुए ,आरोपी जावेद अली के मिलने पर हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपराध करना क़बूल करने से व आरोपी के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया ! अप. क़्र.- 366/22. धारा-376,456, 506, 323 अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी -01. जावेद अली पिता स्व. गफ्फार अली उम्र 40 वर्ष ,साकिन – तहसीलभाठा संजय नगर वार्ड नंबर 02 कटघोरा जिला – कोरबा छ0ग0

Leave a Reply