You are currently viewing Korba News कुसमुंडा एरिया में सेक्रेटरी कोल का निरीक्षण
Korba News कुसमुंडा एरिया में सेक्रेटरी कोल का निरीक्षण

Korba News कुसमुंडा एरिया में सेक्रेटरी कोल का निरीक्षण

उमेश डहरिया

Korba News कुसमुंडा एरिया में सेक्रेटरी कोल का निरीक्षण

Korba News कुसमुंडा ! कुसमुंडा  एरिया में निरीक्षण के दौरान सचिव सर्वप्रथम कुसमुंडा साईलो पहुँचे जो कि फ़र्स्ट माईल कनेक्टिविटी(एफ़एमसी) के अंतर्गत एसईसीएल की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है । तदुपरांत, वे व्यू प्वाईंट गए जहाँ महाप्रबंधक कुसमुंडा  संजय मिश्रा द्वारा कार्यसंचालन सम्बंधित बिंदुओं पर प्रस्तुति दी गई ।

Korba News उन्होंने समीप में हीं संचालित तथा माईन सेफ़्टी का एक महत्वपूर्ण आधुनिक उपकरण ‘स्लोप स्टेबलिटी रडार’ का अवलोकन किया । तत्पश्चात् वे नीलकंठ पैच गए । यह कोल पैच, दीर्घावधि के लिए , कुसमुंडा के उत्पादन में बेहद महत्वपूर्ण स्तम्भ माना जाता है ।

Korba News निरीक्षण के दौरान सचिव कोयला ने उत्पादन , उत्पादकता को बढ़ाने के निर्देश दिए तथा भू-विस्थपितों के प्रकरणों से सम्बंधित जानकारी ली

Leave a Reply