Korba Lok Sabha parliamentary seat भयमुक्त और शांतिपूर्ण मतदान के लिए कोरिया तैयार

Korba Lok Sabha parliamentary seat

Korba Lok Sabha parliamentary seat दो लाख से अधिक मतदाता तय करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला

Korba Lok Sabha parliamentary seat कोरिया !   कोरबा लोकसभा संसदीय सीट में तीसरे चरण का मतदान 7 मई को होना है। कोरिया जिले के बैकुंठपुर व सोनहत (आंशिक) विकासखंड के सभी मतदान केंद्रों में प्रशासन ने चुनाव को लेकर सभी तैयारियां कर ली हैं।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने मतदान दलों की रवानगी के पूर्व स्ट्रांग परिसर का मुआयना किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों, कर्मचारियों को 6 मई को नियत समय पर पहुंचने के निर्देश दिए। इस अवसर जिला पंचायत के सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम व सम्बंधित नोडल अधिकारी मौजूद थे।

कोरबा लोकसभा सीट में कोरबा, कोरिया, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, व मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्र के 16 लाख से अधिक मतदाता भाग लेंगे। कोरिया जिले के बैकुंठपुर एवं सोनहत (आंशिक) विकासखण्ड के मतदान केन्द्रों के लिए 6 मई को मतदान अधिकारी, मतदान सामग्री के साथ 2 लाख से अधिक मतदाताओं को मतदान कराने के लिए रवाना होंगे। मंगलवार 7 मई को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो जाएगा, जो शाम छह बजे तक जारी रहेगा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 16 लाख से अधिक मतदाता हैं, जबकि कोरिया जिले में 2 लाख 7 हजार 292 मतदाता हैं। महिला मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 941 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 1 लाख 3 हजार 344 और तृतीय लिंग मतदाताओं की संख्या 7 है।

बैकुंठपुर 278 व सोनहत (आंशिक) 28 मतदान केंद्र हैं। बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 5 मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया गया है। 10 संगवारी महिला मतदान केंद्र भी तैयार की गई है। यहां पूरा स्टाफ महिलाओं का होगा। इसी तरह 5 युवा व एक दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बनाया गया है। यहां मतदान केंद्र तक जाने के लिए रैंप व व्हील चेयर जैसी सुविधाएं होंगी।

मतदाताओं की सुविधा के लिए हर प्रबंध किए गए हैं। जिनके वोटर लिस्ट में नाम है और उन्हें मतदाता पत्र नहीं मिला है, वे कोई भी पहचान पत्र लेकर मतदान केंद्र पहुंचने पर मतदान कर सकते हैं। मतदान केंद्रों में छांव, पानी, शौचालय, कूलर-पंखे व विश्राम कक्ष आदि की व्यवस्था की गई है।

बैकुंठपुर विकासखंड में 150 तथा सोनहत (आंशिक) में 3 मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है। सीसीटीवी सहित सभी प्रकार की तकनीकी व्यवस्था की गई है।

 

online betting in ipl सटोरियों को आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खेलते कोरिया पुलिस ने किया गिरफ्तार

केंद्रीय व राज्य सुरक्षा बल, जिला पुलिस बल के सुरक्षाकर्मियों द्वारा स्वतंत्र, शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए मोर्चा संभालेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU