Korba latest news today मासूम की किडनी में फैल चुका था इंफेक्शन, एनकेएच में मिली नई जिंदगी

Korba latest news today

उमेश डहरिया

Korba latest news today ग्राम भादा के श्याम व शुभम ने एनकेएच टीम व डॉक्टर का जताया आभार

Korba latest news today
Korba latest news today मासूम की किडनी में फैल चुका था इंफेक्शन, एनकेएच में मिली नई जिंदगी

Korba latest news today कोरबा। किडनी में गंदा पानी जमा हो जाने और इंफेक्शन के कारण महज ढाई वर्ष के मासूम आदि कुमार की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही थी।

https://jandhara24.com/news/102083/international-yoga-day-many-celebrities-including-home-minister-sahu-mp-saroj-pandey-did-yoga-gave-these-messages/

Korba latest news today मासूम के हाथ-पैर में सूजन, पेशाब का नहीं होना, बुखार रहना और खाना-पीना नहीं खा सकने की समस्या बढ़ती जा रही थी। कोरबा जिले के ग्राम भादा (कनकी) के रहने वाले माता-पिता ने अपनी क्षमता अनुसार गांव के डॉक्टर से बच्चे का ईलाज कराया लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ।

Korba latest news today इसके बाद किसी से जानकारी मिलने पर , बच्चे के परिजन अत्यंत गंभीर स्तिथि में बच्चे को न्यू कोरबा हॉस्पिटल ले कर आए । जहां शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र बागरी ने जांच उपरांत बताया कि मरीज के शरीर में खून के साथ साथ पोषण की अत्यंत कमी है ।

किडनी में गंदा पानी जमा होने से इंफेक्शन के कारण गुर्दे में भी प्रभाव बढ़ता जा रहा है जिससे पेशाब भी बहुत कम हो रहा है। मरीज (बच्चे) की मां श्याम कुमारी ने अपनी मजबूरी डॉक्टर के समक्ष रखी।

डॉ. बागरी ने बच्चे के बेहतर इलाज के लिए परिजनों को आश्वस्त किया। डॉ. बागरी और उनकी टीम ने मासूम का उपचार किया और अब वह पूर्ण रूप से स्वस्थ है। बच्चे की मां श्याम कुमारी ने न्यू कोरबा हॉस्पिटल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. नागेन्द्र बागरी तथा उनके टीम, नर्स के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Korba latest news today
Korba latest news today मासूम की किडनी में फैल चुका था इंफेक्शन, एनकेएच में मिली नई जिंदगी

Congress news today कांग्रेस के मजबूत दावेदार आखिर क्यों चुप थे ?

श्याम कुमारी ने कहा है कि उसने अपने बेटे के इलाज की उम्मीद छोड़ दी थी लेकिन एनकेएच में आकर बेटे को नया जीवनदान मिला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU