korba latest news : प्रजापति ब्रम्हाकुमारी में बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का शुभारंभ

korba latest news :

उमेश कुमार डहरिया

korba latest news 19 से 28 मई तक बच्चे ले सकेंगे शिविर का लाभ

korba latest news कोरबा।  प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के मुख्य सेवा केंद्र 10 दिवसीय समर कैंप बाल व्यक्तित्व विकास शिविर का आयोजन किया गया । समर कैंप सेवाकेंद्र के सद्भावना भवन में 19 मई से 28 मई तक का रखा गया है।

korba latest news शिविर के शुभारंभ के मौके पर प्रमुख रूप से लायंस क्लब की डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन आभा दुबे, इनर व्हील क्लब के अध्यक्ष नेहा अरोरा, अग्रवाल महिला मंडल के अध्यक्ष आभा अग्रवाल, संस्था की संचालिका ब्रम्हाकुमारी रुकमणी दीदी उपस्थित थी।

कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर अतिथि आभा दुबे ने कहा बच्चों को यह समझना बहुत जरूरी है कि कहां हमें शांत रहना है और कहां शोर मचाना है स्कूलों में अनुशासन में रहें और जब भी कभी ऐसे शिविर बच्चों के लिए कोई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं तो उमंग उत्साह के साथ हिस्सा लेना चाहिए।

आभा अग्रवाल समर कैंप को लेकर कहा कि यहां बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाए जाते हैं देश के निर्माता बनना माता-पिता का आज्ञाकारी बनना सिखाया जाता है बच्चों में संस्कारों के बीच अभी भी से ही डाले जाते हैं उन्होंने अभिभावकों से कहा कि बच्चों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों को हमेशा प्रोत्साहन देते रहें उन्होंने आगे बढ़ाते रहें।

संचालिका ब्रम्हाकुमारी रुकमणी दीदी ने कहा हमारा माइंड कंप्यूटर की तरह है उसमें जो प्रोग्रामिंग डालो वह वैसा ही कार्य करता है अगर हमारा मन एकाग्र नहीं है और हम बार-बार भी पढ़ते रहे तो भी हमें वह याद नहीं होता और हमें सब कुछ याद रहे इसलिए चाहिए एकाग्रता की शक्ति और राजयोग ऐसा आधार है जिससे एकाग्रता की शक्ति मिलती है जो ना की पढ़ाई में बल्कि जीवन में भी बहुत लाभकारी है।

नेहा अरोरा ने भी संस्था द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। लक्ष्मी श्रीवास ने भी समर कैंप को लेकर अपने विचार व्यक्त किए वही शिविर के प्रथम दिन लगभग 80 बच्चों ने भाग लिया बच्चों को समर कैंप में प्रशिक्षण देने के लिए अखंड ब्राह्मण समाज की प्रांतीय महासचिव एवं फिटनेस हेल्थ की संचालिका रश्मि शर्मा, योगा शिक्षिका स्मृति बुधिया, लवलीन गांधी उपस्थिति थी। जिन्होंने बच्चों को एरोबिक्स व शवासन व डांस कराया ब्रम्हाकुमारी लीना ने सभी बच्चों को राजयोग का अभ्यास करा कर शांति की अनुभूति कराई।

शिविर के पहले दिन बच्चों के अभिभावक भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। 10 दिवसीय शिविर के दौरान और भी बहुत कुछ रोचक व अन्य कलाओं को भी बच्चों को सिखाया जाएगा। ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा सभी अतिथियों को उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।

Vat Savitri Vrat : पति की लंबी उम्र के लिए बरगद पेड़ की पूजा अर्चना

समर कैंप में पहुंचे सभी बच्चों शरबत प्रभु प्रसाद दिया गया केंद्र में हिस्सा ले रहे बच्चों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि यहां आते ही यहां की साफ-सफाई अनुशासन और दीदी और स्नेह है डांस करना राजयोग करना अच्छा लगा जिससे शांति की अनुभूति भी हुई !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU