You are currently viewing Korba latest news फर्जी बिल प्रस्तुत कर असली बताने के आरोप में आदतन कबाड़ी गिरफ्तार
Korba latest news फर्जी बिल प्रस्तुत कर असली बताने के आरोप में आदतन कबाड़ी गिरफ्तार

Korba latest news फर्जी बिल प्रस्तुत कर असली बताने के आरोप में आदतन कबाड़ी गिरफ्तार

उमेश कुमार डहरिया

Korba latest news  गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया कबाड़ी

Korba latest news  कोरबा। कबाड़ी मुकेश साहू को चोरी का कबाड़ का फर्जी बिल प्रस्तुत कर वैध रूप से कबाड़ खरीदी करना साबित करने का साजिश रचने के आरोप में रामपुर पुलिस चौकी द्वारा धारा 420, 467, 468, 471 भादवि के अंतर्गत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Korba latest news  मामले का विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 6.9.2022 को पुलिस चौकी रामपुर के द्वारा एक पिक अप क्र. CG 12 S 1774 को कबाड़ से भरे हुए लावारिश हालत में जप्त किया था , लगभग 1 सप्ताह तक किसी भी व्यक्ति के द्वारा वाहन पर अपना दावा प्रस्तुत नहीं किया गया ।

Korba latest news आरोपी मुकेश साहू के द्वारा न्यायालय में उक्त वाहन में भरे हुए कबाड़ को स्वयं के द्वारा वैध रूप से खरीदी कर बिक्री हेतु ले जाने का दावा प्रस्तुत कर कबाड़ को सुपुर्दनामा पर प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया गया । वाहन में लोड कबाड़ खरीदी का फर्जी बिल तैयार कर पुलिस चौकी रामपुर में प्रस्तुत किया गया ।

Korba latest news चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक कृष्णा साहू को उक्त बिल पर संदेह होने पर मामले की जानकारी पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह को दी गई । संतोष सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन, नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के पर्यवेक्षण एवं थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में उक्त बिल की जांच की गई तो पाया गया कि आरोपी मुकेश साहू द्वारा फर्जी बिल पेश कर न्यायालय के माध्यम से कबाड़ सामग्री को सुपुर्दनाम पर प्राप्त करने का षडयंत्र रचा गया था ।

Korba latest news मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक – 909/2022 धारा 420 ,467,468 , 471 भादवि के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया , आरोपी मुकेश साहू को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को जेल भेजने का आदेश पारित किया है ।

उल्लेखनीय है कि आरोपी मुकेश साहू को थाना दीपका में दर्ज ऐसे ही मामले में कटघोरा न्यायालय द्वारा 3 वर्ष की सजा दी जा चुकी है जिस पर आरोपी अपील पर है।

Leave a Reply