korba latest news : वर्षो से झूठे आश्वाशन के भरोसे ग्रामीण, गेवरा प्रबंधन की अनदेखी के विरोध में भू विस्तापित , साइलो निर्माण का काम कराया बंद

korba latest news

उमेश कुमार डहरिया

 

korba latest news वर्षो से झूठे आश्वाशन के भरोसे ग्रामीण, गेवरा प्रबंधन की अनदेखी के विरोध में भू विस्तापित 

korba latest news कोरबा। जिले के एसईसीएल खदानों में रिकॉर्ड उत्पादन दर्ज करने वाले प्रबंधन की नीतियां कई स्थानों पर बेहद ही अनसुलझी है, चाहे वह खदान विस्तार हो अथवा कोल डिस्पैच करने के लिए साइलो निर्माण का कार्य हो इन दोनों ही प्रक्रिया में बड़े पैमाने पर भूमि की आवश्यकता पड़ती है और यह भूमि ग्रामीणों को अपनी दुनिया उजाड़ कर देनी पड़ती है !

https://jandhara24.com/news/153046/most-expensive-fish-in-the-world-only-one-fish-sold-for-more-than-2-crores/

देश की उन्नति को लेकर ग्रामीण समझौता भी करते हैं और चंद रुपयों की खातिर वे अपने खून पसीने से सींची जमीन को आसानी से देश हित में देते हैं, बावजूद इसके एसईसीएल के अधिकारी आश्वासन रूपी हथियार का प्रयोग कर ग्रामीणों के साथ छलावा करते रहते हैं।

korba latest news जिसका परिणाम यह होता है कि खदान क्षेत्र में अक्सर आंदोलन देखने को मिलते रहते हैं इसी कड़ी में आज सोमवार की सुबह कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत आदर्श नगर कॉलोनी से लगे ग्राम मनगांव के ग्रामीण क्षेत्र के पार्षद कौशल्या बिंझवार एवम कांग्रेसी नेता विनय बिंझवार के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने SECL गेवरा के निर्माणाधीन साइलो का काम बंद करवा दिया।

Surguja Police : त्रिनेत्र में शिकायत पर 992 वाहनों से 7.87 लाख वसूला जुर्माना,देखिये VIdeo

korba latest news  उनका आरोप है की 2 वर्ष से अधिक का समय बीत चुका है साइलो निर्माण कार्य के शुरुआत में ही गेवरा प्रबंधन के द्वारा आश्वाशन दिया गया था कि उन्हें जल्द से जल्द अन्यत्र बसावट दिया जाएगा , बावजूद आज दिनांक तक स्थिति जस के तस है।

साइलो निर्माण का काम लगभग पूर्णता की ओर है, आने वाले कुछ दिनों में साइलो का काम भी शुरू हो जाएगा और हम ग्रामीण यही बैठे रह जाएंगे, अधिकारी हर बार आश्वासन देकर हमें धोखे में रखते हैं इस बार हम अपना हक लेकर ही उठेंगे आंदोलन और अनिश्चितकालीन चलेगा। इधर आंदोलन की सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा भी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे हुए थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU