Korba Crime news : हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Korba Crime news :

उमेश डहरिया

Korba Crime news हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Korba Crime news :
Korba Crime news : हत्या के आरोपी को 24 घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Korba Crime news  कोरबा। मनीश कुमार राठौर पिता स्व. नेहरू लाल राठौर उम्र 37 वर्ष साकिन उतरदा ने चौकी में उपस्थित होकर मर्ग इंटीमेशन दर्ज कराया कि इसकी मॉ कला बाई राठौर उम्र 60 वर्ष साकिन धतुरा अपने मकान में अकेले रहती थी !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Korba Crime news  लगभग 17ः00 बजे अपनी मॉ के घर पहुंचकर दरवाजा खटखटाया किंतु इसकी मॉ के दरवाजा नही खोलने पर पीछे के रास्ते से घर के अंदर प्रवेश कर देखा तो मॉ का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था सिर में चोट का निशान था।

Korba Crime news  प्रार्थी की रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 115/2022 धारा 174 जा.फौ* कायम कर जॉच कार्यवाही में लिया गया और घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक कोरबा संतोष सिंह,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह* को अवगत कराने पर प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया !

Korba Crime news वरिष्ठ अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में मर्ग जॉच के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि मृतिका के पड़ोस में रहने वाला पवन कुमार कौशिक पूर्व में दो बार रात्रि के समय मृतिका को अकेले पाकर घर में चोरी करने की नियत से घूसा था।

Korba Crime news  मृतिका के जागकर शोर मचाने पर वह भाग गया था जिस संबंध में मोहल्ले वालों द्वारा पंचायत बैठाकर पवन कुमार को समझाईश दी गई थी, दिनांक घटना 13.09.2022 की रात्रि आरोपी पवन कुमार को मृतिका के घर के बगल के खण्डहर वाले रास्ते से निकलते देखा गया था। पंचानों व गवाहानों के कथन के आधार पर पवन कुमार कौशिक को घेराबंदी कर पकड़कर कर पूछताछ करने पर घटना करने से इंकार करता रहा किंतु आरोपी से सख्ती से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया।

Korba Crime news  आरोपी ने मेमोरेण्डम कथन में बताया कि दिनांक 13.09.2022 की रात्रि में कला बाई को अकेली पाकर कला बाई के घर में घूसकर चोरी करने का प्रयास कर रहा था तभी मृतिका कला बाई जाग गई तो कला बाई का मुंह दबाकर उसे बिस्तर पर गिराकर बिस्तर के पास पड़े सिलबट्टा के लोढ़ा से कला बाई के सिर, माथा पर वार करने पर कला बाई की मृत्यु होना बताया।

chhattisgarh agriculture students कृषि छात्रों ने किया छत्तीसगढ़ की 36 पत्तेदार भाजियों का प्रदर्शन

Korba Crime news  आरोपी पवन कुमाार कौषिक पिता स्व. गोविंदराम कौषिक की निशादेही पर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त सिलबट्टा का लोढ़ा तथा घटना के समय पहने गए कपड़े जपत किये गए है जिससे आरोपी पवन कुमार कौषिक का कृत्य धारा सदर का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 15.09.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU