Korba Chhattisgarh : 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने कोरबा चंपा मुख्य मार्ग पर की आर्थिक नाकेबंदी…वीडियो

Korba Chhattisgarh : 32 प्रतिशत आरक्षण यथावत रखने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने कोरबा चंपा मुख्य मार्ग पर की आर्थिक नाकेबंदी

उमेश कुमार डहरिया

Korba Chhattisgarh : काेरबा उरगा। छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज ने आज सुबह 10 बजे से उरगा चौक पर चक्काजाम कर दिया। समाज के हजाराें लाेग माैके पर पहुंच चुके हैं।

Also read  :Lailunga Tamnar Block : विकासखंड लैलूंगा तमनार ब्लाक आदिम जाति सहकारी समिति उपार्जन केंद्र मे कल 14 नवंबर को अन्नदाताओ का स्वागत व सम्मान किया गया

Korba Chhattisgarh : समाज ने शाम तक जिलेभर से 15-20 हजार लाेगाें के प्रर्दशन स्थल पहुंचने का दावा किया है। उरगा चाैक पर पंडाल लगाकर किए जा रहे चक्काजाम के कारण काेरबा-चांपा मार्ग पर वाहनाें का आवागमन ठप हाे गया है। दरअसल 32

प्रतिशत आरक्षण को यथावत रखने की मांग को लेकर प्रदेशभर में सर्व आदिवासी समाज ने आर्थिक नाकेबंदी का ऐलान किया है। जिसके मंगलवार काे काेरबा जिले में प्रर्दशन करते हुए चक्काजाम कर भारी वाहनाें काे राेक दिया गया है।

Also read  :https://jandhara24.com/news/126054/bhanupratappur-by-election-bjp-opened-its-card-and-made-bramhanand-netam-a-candidate/

आंदोलन को अनुसूचित जनजाति के अधिकारी, कर्मचारी संगठनों ने भी समर्थन दिया है। कर्मचारी़ अवकाश लेकर प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU