Kolkata Knight Riders : वरूण और सुयश के घातक फिरकी में फंस कर चैलेंजर्स घुटनो पर , कोलकाता 81 रन से जीता

Kolkata Knight Riders :

Kolkata Knight Riders वरूण और सुयश के घातक फिरकी में फंस कर चैलेंजर्स घुटनो पर , कोलकाता 81 रन से जीता

Kolkata Knight Riders कोलकाता !   वरूण चक्रवर्ती (15 रन पर चार विकेट) और सुयश शर्मा (30 रन पर तीन विकेट) की घातक फिरकी की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने गुरूवार को सितारों से सजी रायल चैलेंजर्स बैंगलोर को 81 रन से रौंद कर इंडियन प्रीमियर लीग में जीत का खाता खोला।

http://इसे भी पढ़ें : https://jandhara24.com/news/150972/participated-in-the-program-of-sahu-samaj-antagarh-mla-anup-nag-gave-a-big-gift-to-the-society/

ईडन गार्डन मैदान पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 204 रन बनाये जिसके जवाब में रायल चैलेंजर्स बैंगलोर की पूरी टीम 17.4 ओवर मे 123 रन बना कर पवेलियन लौट गयी।

Kolkata Knight Riders सलामी बल्लेबाज रहमानउल्लाह गुरबाज (57) के बाद मध्यक्रम में रिंकू सिंह (46) और शार्दुल ठाकुर (68) ने तूफानी बल्लेबाजी का मुजाहिरा करते हुये कोलकाता के स्कोर को 200 रन के पार पहुंचा कर चैलेंजर्स के सामने मजबूत चुनौती पेश की। शार्दुल ने मात्र 29 गेंद खेलकर नौ चौके और तीन आसमानी छक्कों के साथ अर्धशतकीय पारी खेली जबकि दूसरे छोर पर रिंकू ने उनका भरपूर साथ निभाते हुये 33 गेंद खेलकर दो चौके और तीन छक्के जड़े। इससे पहले गुरबाज ने छह चौकों और तीन छक्कों के साथ तेज शुरूआत करते हुये बैंगलोर के गेंदबाजों को छकाया। डेविड विली और करन शर्मा ने कोलकाता के दो दो विकेट चटकाये।

Himachal Pradesh गैस सिलेंडर से घर में लगी भीषण आग से ख़ाक हुई दो सगी बहनों समेत चार बालिकाएं

Kolkata Knight Riders जीत के लिये 205 रनों का पीछा करने उतरी चैलेंजर्स को पहला झटका पारी के पांचवे ओवर में विराट कोहली (21) के तौर पर लगा, उन्हे सुनील नारायन ने बोल्ड आउट किया। उस समय टीम का स्कोर 44 रन था। अगले ही ओवर मे फाफ डु प्लेसिस (23) लेग स्पिनर वरूण चक्रवर्ती का शिकार बने। दोनो सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद मध्यक्रम लडखडा गया और एक के बाद एक विकेटों का पतझड शुरू हो गया। बैंगलोर के छह बल्लेबाज अपने निजी स्कोर को दहाई तक ले जाने में असफल रहे,नतीजन टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पडा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU