(Khujji Assembly) संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चंदू साहू ने की शिरकत

(Khujji Assembly)

(Khujji Assembly) संकुल स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चंदू साहू ने की शिरकत

(Khujji Assembly) राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम घोटिया के आश्रित ग्राम टेकेहररा एवं कुहिकला में संकुल स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में विधानसभा क्षेत्र के किसान नेता व विधायक प्रतिनिधि चंदू साहू ने शिरकत की।

इस दौरान उन्होंने खेल ध्वजारोहण भी किया और नौनिहाल खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ भी खेल से जुड़ी बातें उन्हें बताईं।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए चंदू साहू ने संकुल स्तरीय खेलकूद खो-खो, बोरा दौड़, कबड्डी, आलू दौड़ सहित अन्य खेलों को रोचकता से देखा। कार्यक्रम की शुरुआत में ग्रामीणों द्वारा अतिथियों का तिलक लगाकर फुल-मालाओं से स्वागत किया।

(Khujji Assembly) कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चंदू साहू ने कहा कि इस उम्र में बच्चों को जिस तरह ढाला जाएगा, उनका भविष्य उसी तरह का होगा। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों में छिपी खेल प्रतिभा सामने आती है और वो सार्वजनिक रूप से खेलकूद के मंच पर अच्छा प्रदर्शन करने से हिचकते नहीं हैं।

चंदू साहू ने बच्चों की प्रतिभा को सराहते हुए कहा कि शुरुआत से इस तरह के आयोजनों में प्रतिभागी बनने से बच्चों का शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य मजबूत होता है। उन्होंने अपने बचपना याद करते हुए कहा कि वो भी इस तरह के खेलों में हमेशा आगे बढ़कर हिस्सा लेते थे और आज भी जब कभी अवसर मिलता है तो वो क्रिकेट, कबड्डी या अन्य खेलों का हिस्सा जरूर बनते हैं।

(Khujji Assembly) चंदू साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए तरह-तरह के आयोजन किये हैं और अभी कुछ ही समय पहले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों की कई प्रतिभाएं निखार कर सामने आई हैं।

(Khujji Assembly)  उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन निश्चित रूप से प्रशंसनीय है। इसका श्रेय शिक्षकों को जाता है, क्योंकि बच्चों का विकास, उनका जीवन लक्ष्य शिक्षक तय करता है और शिक्षक हमेशा बच्चे आगे बढ़ें यही कामना करते हैं।

संकुल स्तरीय इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से ब्लाक अध्यक्ष रितेश जैन, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, ब्लाक उपाध्यक्ष जयपाल यादव, सेक्टर प्रभारी भीखम देवांगन, सरपंच श्रीमती कविता मंडावी, राजीव युवा मितान क्लब अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनी, दुलार सिंह मंडावी, गैद लाल मंडावी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU