Khujji Assembly : खुज्जी विधानसभा को मिली एक और सौगात, गैंदाटोला में डीसी कार्यालय का उद्घाटन

Khujji Assembly :

Khujji Assembly खुज्जी विधानसभा को मिली एक और सौगात

Khujji Assembly राजनांदगांव। खुज्जी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गैंदाटोला को विद्युत विभाग के डीसी कार्यालय की सौगात मिली है। सोमवार को विधायक  छन्नी चंदू साहू के हाथों कार्यालय का उद्घाटन किया गया। विधायक साहू ने इस कार्यालय के क्रियाशील होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, क्षेत्रवासियों को लंबे समय से इस कार्यालय की जरुरत थी, जो आज पूरी हो गई है। छत्तीसगढ़ सरकार की मंशानुरुप ग्रामीणों की मांग पर इसके लिए पहल की गई। आज से यहां काम शुरु हो रहा है।

Khujji Assembly डीसी कार्यालय के उद्घाटन के अवसर पर गैंदाटोला सहित आसपास के नागरिक यहां जुटे थे। विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में विधायक साहू अथिति के रुप में इस कार्यक्रम में शामिल हुईं। अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों व नागरिकों द्वारा विधायक का स्वागत किया गया। विधायक ने यहां क्षेत्रवासियों को शुभकामनाएं दी। यहां उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर उनकी अन्य मांगों और आवश्यकता के विषय में भी जानकारी ली।

Khujji Assembly सुविधाओं और विकास की नई सौगात की नई ईमारत डीसी कार्यालय का विधायक श्रीमती साहू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि, छत्तीसगढ़ की कांग्रेसनीत राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण हुए हैं। इन चार वर्षों में हर दिन प्रदेश ने विकास की ओर कदम बढ़ाया है, जो काम वर्षों में नहीं हुए हमने 4 साल में पूरे किए हैं।

Khujji Assembly  उन्होंने कहा कि, पहले ही हमारी सरकार ने बिजली बिल हाफ कर प्रदेश की जनता को बड़ी सौगात दी है। अब इस डीसी कार्यालय के खुलने से भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण हो गया है। तीन दर्जन से अधिक गांवों के हजारों उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा। उद्बोधन के दौरान श्रीमती छन्नी चंदू साहू ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार विकास की कड़ी में लगातार नए आयाम जोड़ रही है जिसका फायदा सीधे तौर पर आम जनता को मिल रहा है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (सीएसपीडीसीएल) के अधिकारियों और कर्मियों की भी प्रशंसा की।

Khujji Assembly  इस अवसर पर प्रमुख रूप से ग्राम गैंदाटोला सरपंच अल्फिया कुरैशी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितेश जैन, जिला कांग्रेस प्रवक्ता राहुल तिवारी, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश शर्मा, नेहरुलाल साहू, भीखम देवांगन, राजूसिंह राजपूत, ग्राम पटेल महेश गुप्ता, सुरेश शर्मा, दुलचंद साहू, हनीफ कुरैशी, आरिफ खान, रेखलाल चंद्रवंशी, पीएन ताम्रकार, शुत्रघन सोनी, नोहर साहू, पिंटू शर्मा, लंबोदर सोनी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU