kharsia latest update वरिष्ठ पत्रकार लतीफ अहमद के साथ सीएमओ का अभद्र व्यवहार

kharsia latest update

kharsia latest update पत्रकार संघ आक्रोशित, कलेक्टर के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

kharsia latest update खरसिया ! इस समय अधिकारियों का रैवैया आम जनताओं और पत्रकारों के लिए अनुकूल नहीं है। ऐसे ही मामला खरसिया से आया है जहां खरसिया के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा स्थानीय वरिष्ठ पत्रकार लतीफ अहमद के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है।

आपको बता दें कि खरसिया नगर पालिका अधिकारी का दायित्व आम जनताओं की समस्याओं का समाधान करना और अनेक प्रकार से सुविधा मुहैया कराना है। लेकिन खरसिया के नगर पालिका अधिकारी का रैवैया आम जनताओं और पत्रकारों के लिए अनुकूल नहीं है। इन दिनों नगर की दीवारों मे यह बात आम तौर पर लिखी हुई है कि नगर पालिका में कार्यरत समस्त प्लेसमेंट कर्मचारियों की पीएफ राशि का आबंटन एक करोड़ रुपये प्राप्त होने के बावजूद उक्त राशि कर्मचारियों के खाते में नहीं डाली गई है।

kharsia latest update इसके सम्बन्ध में जानकारी लेने पत्रकार लतीफ अहमद नगर पालिका कार्यालय गए वहां कार्यालय में प्रवेश के दौरान CMO द्वारा उन्हें देखते ही दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कह दिया। इस पर लतीफ अहमद दरवाजे में खड़े खड़े कहा कि महोदय मुझे आपसे कुछ जानकारी लेना है। इस पर नगर पालिका अधिकारी ने अभद्रता पूर्वक कहा कि आप बाहर निकल जाएं और जो कहना हो लिखित तौर पर आवक जावक लिपिक को दे देवे। मेरे कार्यालय मे प्रवेश ना करें।

CMO के इस दुर्व्यवहार से छुब्ध हो कर लतीफ अहमद ने संघ को सूचित किया। जिस पर खरसिया के समस्त पत्रकारों की एक आपात बैठक आहूत की गई बैठक के दौरान स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी के माध्यम से जिलाधीश महोदय को एक ज्ञापन प्रेषित किए जाने का प्रस्ताव रखा गया साथ ही CMO के निलंबन की मांग भी की गई है। अतः 21/3/2023 को सभी पत्रकार साथियों द्वारा SDM कार्यालय पहुंच कर उनके समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU