Kawardha News : भाजयुमो ने कांग्रेसी नेता अधिरंजन चौधरी का फूका पुतला,गिरफ्तारी की मांग।
-कवर्धा
कांग्रेसी नेता अधिरंजन चौधरी के द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पड़ी करने के विरोध में भाजयुमो के कार्यकर्ताओ ने सिग्नल चौक कवर्धा मे अधिरंजन चौधरी का फूका पुतला जमकर नारेबाजी के साथ गिरफ्तारी करने की मांग
Also read :Booster Dose Camp : एमिटी यूनिवर्सिटी छतीसगढ़ खरोरा में बूस्टर डोस कैंप
की।इस दौरान भाजयुमो के जिलाध्यक्ष पियूष सिंह ठाकुर ने कहा राष्ट्रपति जैसे सर्वोच्च पद के ऊपर इस प्रकार बयान देना कांग्रेस के चाल और चरित्र

के खराब होने और राजनीतिक फायदे के लिए राष्ट्रपति जैसे गरिमामय पद का अपमान करने का आरोप उनके द्वारा लगाया गया है साथ कांग्रेसी नेता के ऊपर देशद्रोह का मामला दर्ज कर गिरफ्तारी

करने की मांग भाजयुमो के द्वारा की गई साथ उन्होंने ने इस तरह अपमान करने की बात पर सोनिया गांधी और अधिरंजन चौधरी को देश को जनता से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने की बात भी कही गई।

वही पुतला फूकने के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे ।