Katrina Kaif Pregnancy News : प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच कटरीना कैफ ने खुद शेयर की खुशखबरी, बधाई देने वालों का लग गया तांता , चेहरे पर चमक आई नजर
Katrina Kaif Pregnancy : बंबई। कटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को एक साल हो गया है। ऐसे में पिछले दिनों ऐसी अफवाहें उड़ी थीं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और अपने बेबी बंप को छुपाने की कोशिश कर रही हैं. इसी कड़ी में एक्ट्रेस के कई फोटोज भी वायरल हुए थे. अब कैटरीना ने खुद इस खुशखबरी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। कटरीना ने खुशी से मुस्कुराते हुए अपनी एक फोटो भी शेयर की।

South Actor Allu Arjun : साउथ झुकेगा नहीं…अल्लू अर्जुन ला रहे धमाकेदार फिल्म, लीक हुआ फर्स्ट लुक
Katrina Kaif Pregnancy : कैटरीना ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी फोटो शेयर की। इससे पहले कि आप आगे सोचें, बता दें कि कैटरीना की ये खुशी अपने फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए है। कैटरीना के इंस्टाग्राम पर 70.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। ऐसे में कैटरीना ने खुशी-खुशी अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वह हाथ से 7 बनाती नजर आ रही हैं.इस फोटो के साथ कैटरीना ने लिखा, ‘तुम्हें देख रहे हैं…70 मिलियन #instafamily’.
लोग बधाई देने लगे
सोशल मीडिया पर कटरीना की फैन फॉलोइंग काफी है. फैंस उनकी नई तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं। कैटरीना अक्सर अपने इस सोशल फैमिली के लिए नई-नई तस्वीरें और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं। कटरीना ने जैसे ही 70 करोड़ की खुशी जाहिर की हर कोई उन्हें बधाई देने लगा। बधाई के साथ ही किसी ने कटरीना को ‘स्वीट’ तो किसी ने ‘क्यूट’ कहा.

https://jandhara24.com/news/139142/edible-oil-price/
ली फैन के साथ कैटरीना कैफ की सेल्फी; विक्की कौशल के पति ने बिगाड़ा मूड! सोशल नेटवर्क पर चर्चा शुरू हो गई
हम आपको बता दें कि कैटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें काफी समय से चर्चा में हैं। फिलहाल वह जल्द ही फिल्म ‘क्रिसमस’ और ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। वह ‘क्रिसमस’ में विजय सेतुपति और ‘टाइगर 3’ में सलमान खान के साथ नजर आएंगी।