Katghora Police रिटायर्ड एएसआई की डिक्की से 5 लाख की चोरी का पुलिस ने किया खुलासा

Katghora Police

उमेश कुमार डहरिया

Katghora Police सीसीटीवी की मदद से 5 टीमों ने मिलकर खोज निकाला उठाईगीरो को

Katghora Police कोरबा। कटघोरा क्षेत्र अंतर्गत 5 लाख रुपए की उठाईगिरी की घटना में पुलिस को सफलता मिली है। घटना को 2 आरोपियों ने मिलकर अंजाम दिया था, जिसमें से 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लूट की रकम में से 4 लाख 90 हजार रुपए बरामद कर लिया गया है। आरोपी लूट की राशि से महज 10000 रुपये ही खर्च कर पाए थे !

कटघोरा पुलिस को मिली सफलता, 4.90 लाख रुपए बरामद

Katghora Police घटना दिनांक 17 अक्टूबर को प्रार्थी कल्याण सिंह पैकरा पिता शिवनारायण पैकरा 62 वर्ष निवासी चैतमा पाली का स्टेट बैंक कटघोरा से नगदी रकम 5 लाख रुपए आहरण कर अपने मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर इस्तियाक मेडिकल स्टोर कटघोरा में दवाई लेने गया था। जब दवाई लेकर वापस आया तो देखा कि मोटरसाइकिल की डिक्की खुली हुई थी कोई अज्ञात चोर डिक्की में रखा हुआ नकदी रकम 5 लाख रुपए चोरी कर भाग गया । थाना कटघोरा में अपराध क्रमांक 391/ 2022 धारा 379 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।


Katghora Police  प्रभारी पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के मार्गदर्शन, अधिकारियों के निर्देश में थाना प्रभारी कटघोरा निरीक्षक अश्वनी राठौर एवं साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक कृष्णा साहू के साथ संयुक्त 5 टीम बनाकर पतासाजी शुरू किया गया

Katghora Police  घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि घटना घटित करने के बाद कटघोरा जटगा पसान होकर पेंड्रा गौरेला की ओर भागे हैं। इन रास्तों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल पर आरोपी का फोटो प्राप्त हुआ जिसकी पहचान आसपास के जिलों में अपने अपने माध्यम से कराया गया। यह भी जानकारी प्राप्त हुआ कि इसी हुलिया के आरोपियों द्वारा कुछ दिनों पूर्व जनकपुर , चिरमिरी , जशपुर के लुडेग व पेंड्रा गौरेला क्षेत्र में भी इसी तरह की वारदात को अंजाम दिया गया है।

आरोपियों ने जनकपुर, चिरमिरी, गौरेला पेंड्रा, जशपुर में भी वारदात करना स्वीकार किया

Katghora Police इस तरह की घटनाएं अक्सर नट गिरोह के सदस्यों के द्वारा की जाती है। इस आधार पर एक टीम को पत्थलगांव के आसपास निवासरत नट गिरोह के सदस्यों पर निगाह रखने हेतु भेजा गया ,टीम के द्वारा पता लगाया गया की उक्त घटना को नट गिरोह के सदस्य दीपक कुमार नट एवं वासुदेव नट के द्वारा घटित किया गया है।

Katghora Police टीम द्वारा नट गिरोह के सदस्यों की तलाश शुरू की गई। थाना पत्थलगांव क्षेत्र के ग्राम झक्कड़पुर में निवासरत नट लोगों के घरों में दबिश दी गई जहां से आरोपी दीपक कुमार नट पिता जीवनलाल 36 वर्ष को हिरासत में लिया गया, जिससे पूछताछ पर साथी वासुदेव नट के साथ घटना करना स्वीकार किया। दीपक कुमार नट के पास से नकदी रकम 4 लाख 90 हजार रुपए एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद किया गया।अन्य आरोपी वासुदेव नट पिता मोहन लाल नट 45 वर्ष को बलरामपुर पुलिस अपने हिरासत में लेकर गई है, जिसे शीघ्र ही कटघोरा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU