Kasdol Special News : मर्द को भी होता है दर्द, वह दिखाता नहीं बस सह लेता है…पढ़िये पूरी खबर
भुवनेश्वर प्रसाद साहू
कसडोल समाचार
Kasdol Special News : महिला दिवस की तर्ज पर ही पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाता है ! यह आज 19 नवंबर को मनाया जाता है !

Also read :Special operations विशेष अभियान के अंतर्गत सम्पूर्ण जिले में चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
Kasdol Special News : इस दिन को लैंगिक समानता और पुरुषों के अधिकार की बात करने के लिए भी जाना जाता है !
अब तक आप सभी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के बारे में सुना होगा ! लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाता है ? जी हां , महिला दिवस की तर्ज पर ही पूरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय पुरुष दिवस भी मनाया जाता है !

Also read :https://jandhara24.com/news/126949/eng-vs-aus-series-close-to-winning-australia-england-at-the-loss-of-7-wickets/
यह आज 19 नवंबर को मनाया जाता है ! इस दिन को लैंगिक समानता और पुरुषों के अधिकार की बात करने के लिए भी जाना जाता है ! इस बार मेंस डे की थीम हेल्पिंग मैन एंड बॉयस ( Helping Men and Boys ) रखी गई है !
मर्द फिल्म का डायलॉग
अमिताभ बच्चन अभिनीत मर्द फिल्म में एक डायलॉग बहुत की मशहूर हुआ था कि मर्द को दर्द नहीं होता !
मर्द कभी रोते नहीं हैं , मर्द बनो -औरतों की तरह क्यों रोते हो ? दरअसल मर्द को भी दर्द होता है ! बस अपने दर्द को अपने तक ही रखता है ! वह किसी के साथ साझा नहीं करता ! वही मर्द के दर्द को समाज स्वीकार नहीं करता !

यही वजह की पीड़ा और समस्याओं को अपने तक रखने और किसी के साथ शेयर ना करने से मर्दों में भी डिप्रेशन बढ़ता जा रहा है ! मर्द , डिप्रेशन की समस्या के बारे में बात करने से परहेज करते नजर आते हैं !
मर्द , घर का मुखिया होता है ! परिवार की जिम्मेदारी उसके ही कंधे पर होती है ! बेशक पुरुष , महिला की तुलना में शारीरिक रूप से मजबूत हो, पर मेंटली रूप से दोनों एक समान है !

अपनी बातें ना कहने के कारण और बी बोल्ड , बी मैच्योर जैसी बातें सुनकर वह खुद को रोक लेता है ! ऐसी परिस्थिति में उसको मनोचिकित्सक से जरूर परामर्श लेना चाहिए क्योंकि ये डिप्रेशन माइल्ड से मॉडरेट और फिर सीनियर बन जाती है !
मोबाइल का स्विच ऑफ आना खतरे की घंटी !
चाहे पुरुष हो या महिला ! तनाव के वक्त दोनों को ही हमदर्दी और प्यार की जरूरत होती है ! उस वक्त अगर सिर्फ दिलासा देकर छोड़ दिया जाए तो वह परेशानी को बढ़ा देता हैं !
मर्दों में इन लक्षणों से डिप्रेशन का पता लगा सकते है – – बात-बात में चिड़चिड़ाना , छोटी सी बात पर क्रोधित हो जाना ! दिनभर और खासकर सुबह के समय उदासी महसूस करना !
थकावट और कमजोरी महसूस करना ! आत्महत्या या मृत्यु के विचार मन में आना ! बेचैनी और आलस्य महसूस करना , अकेले में ज्यादा रहना , लोगों से बातचीत कम कर देना , बातचीत कम कर देने के लिए
अपने मोबाइल को स्विच ऑफ कर देना , ऐसे समय में उसे महिला साथी की बहुत जरूरत होती है ! प्यार की जरूरत होती है ! केयर करने वाली की जरूरत होती है जो उसकी भावनाओं को समझें , उसे प्यार दे, उसे खूब प्यार करें