You are currently viewing Kasdol Special News : सुबह-शाम होने लगा ठंड का एहसास….
Kasdol Special News : सुबह-शाम होने लगा ठंड का एहसास....

Kasdol Special News : सुबह-शाम होने लगा ठंड का एहसास….

Kasdol Special News : सुबह-शाम होने लगा ठंड का एहसास….

लोग सुबह के समय ले रहे सूरज की धूप और गर्म कपड़ों का सहारा !

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार
Kasdol Special News : नवंबर माह के अंतिम दिनों से मौसम में बदलाव महसूस किया जाने लगा है ! पिछले कई दिनों से लगातार निकल रही तेज धूप के बावजूद अब अलसुबह और शाम के समय ठंड का एहसास होने लगा है !

Also read  : Kasdol Latest News : जमीन गीली होने से मजदूरों को अधिक पैसा दे कर हो रही फसलों की कटाई

Kasdol Special News : हालांकि मौसम के साफ रहने से अभी भी दिन के समय तेज धूप निकल रही है लेकिन इसकी चुभन का एहसास अब लगभग खत्म हो चुकी है ! शाम को पंखे और कूलर की जरूरत भी अब लगभग खत्म हो गई है !

सोमवार को भी दिनभर मौसम साफ रहा और तेज धूप खिली रही ! इससे पहले सुबह के समय ठंड का असर महसूस किया जा रहा था

जिसके चलते अधिकतर स्थानों पर लोग अपने घरों की छतों व बरामदों में सुबह की शुरुआत में निकली गुनगुनी धूप का आनंद लेते नजर आए !

Also read  :https://jandhara24.com/news/127596/fifa-world-cup-qatar-will-take-the-field-today-legendary-footballer-messi-fans-got-excited/

वही दिन चढ़ने के साथ ही धूप का असर तेज तो हुआ लेकिन पहले के मुकाबले ब लोग इससे बचने का प्रयास करते नजर नहीं आए !

कुल मिलाकर नवंबर माह के अंतिम दिनों में मौसम भी करवट लेने लगा है वहीं मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है !

मौसम विभाग ने बताया

मौसम विभाग ने बताया है कि अभी एक वेस्टर्न डिस्टरबन्स सक्रिय है जिसके कारण अगले दो-तीन दिन इसी तरह ठंड बनी रहेगी !

इसके साथ ही ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबन्स बना हुआ जिसके चलते 25 नवंबर से प्रदेश भर में न्यूनतम तापमान तेजी से गिरेगा !

कुछ इलाकों में यह 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे तक गिर सकता है , तापमान ! यह स्थिति 25 नवंबर से 28 नवंबर 2022 तक रहेगी !

नवंबर के इस महीने में अब सर्दी पड़नी शुरू हो गई है ! जिससे सुबह के समय लोग बाहर निकलने से पहले गर्म कपड़े पहनना जरूरी समझने लगे हैं !

स्कूली बच्चों ने , स्कूल जाते समय गरम कपड़े पहनना प्रारंभ कर दिए हैं ! इसके साथ ही दुपहिया वाहन पर चलते समय भी सर्दी का एहसास होने लगा है , जिसके चलते दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और गर्म कपड़ों का उपयोग करना आवश्यक हो गया है !

Leave a Reply