kasdol news : नशेड़ी शिक्षकों से नौनिहालों का भविष्य खतरे में, निलंबित करना पर्याप्त नहीं ,नौकरी से बर्खास्त करना उचित

kasdol news :

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

kasdol news स्कूल में आकर सोने वाले शिक्षक का, एक इंक्रीमेंट रोका गया

 

kasdol news कसडोल ! बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा में दो नशेड़ी शिक्षकों को निलंबित किया गया !
स्कूल को शिक्षा का मंदिर और शिक्षकों को गुरु का दर्जा दिया गया है।

http://इसे भी पढ़े : https://jandhara24.com/news/151134/winds-of-change-in-chhattisgarh-pcc-preparation-to-put-presidency-badge-on-mp-deepaks-chest/

गुरु: ब्रह्मा, गुरु: विष्णु , गुरु: देवो महेश्वरा ; गुरुदेव साक्षात परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः ! गुरु ही नशे कि हालत में स्कूल पहुँचे तो बच्चों के भविष्य का क्या होगा? इसे सोचने और समझने वाली बात है। ऐसे शिक्षक बच्चों के भविष्य पर ग्रहण लगाने का काम कर रहे है।

kasdol news एक मामला कसडोल विकासखण्ड के पूर्व माध्यमिक शाला नवापारा ( अमोंदी / कटगी ) से जहाँ प्रधान पाठक सहित चार शिक्षक पदस्थ है।

Asian Championships : एशियाई चैंपियनशिप के पहले दिन भारत ने जीते तीन पदक

चारों शिक्षा विभाग से बराबर तनख्वाह लेते पर अपने मनमर्जी से काम करते हुए सरकारी आदेशो की धज्जियां उड़ाते हुए देखे जाते थे। जिसकी शिकायत पालक और बच्चों ने मिलकर विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल से किया था।


kasdol news शिकायत के आधार पर जाँच करने के लिए सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रमाकांत देवांगन स्कूल पहुँचे थे। जहाँ जांच अधिकारी ने पालक व विद्यार्थियों , शिक्षको के सामने जांच कर पंचनामा तैयार किया ।

पालक और बच्चों ने प्रधानपाठक नारायण टंडन और शिक्षक छोटुदास महंत पर शराब पीकर नशे की हालत में स्कूल पहुंचने का आरोप लगाया था। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर दोनो शिक्षको को सस्पेंड किया गया है और विकासखण्ड कार्यालय कसडोल में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।


kasdol news वही वंदना शर्मा पर समय में स्कूल नही आने का आरोप लगाया था,साथ ही ललितनारायण शर्मा पर समय पर स्कूल नही आने और कभी आ जाते ..तो क्लास रूम में सोने का आरोप बच्चों और पालकों ने लगाया था !

इन दोनों पर कार्यवाही करते हुए एक इन्क्रीमेंट रोकने का आदेश जारी किया गया है।
राज्य सरकार शिक्षा को लेकर बड़े- बड़े दावे करती नजर आती है परन्तु ऐसे शिक्षकों के कारण शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद होती नजर आ रही है।

विकास खंड शिक्षा अधिकारी का कहना है

 

kasdol news विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राधेलाल जायसवाल का कहना है -शिकायत और जाँच प्रतिनिवेदन के आधार पर वंदना शर्मा और ललित नारायण शर्मा का एक इन्क्रीमेंट रोकने का आदेश दिया गया है और प्रधानपाठक नारायण टंडन और छोटू दास महंत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विकासखण्ड मुख्यालय कसडोल में संलग्न किया गया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU