kasdol news : नगर में निकला भव्य श्रीराम शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

kasdol news : नगर में निकला भव्य श्रीराम शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

kasdol news : नगर में निकला भव्य श्रीराम शोभायात्रा, उमड़ा जनसैलाब

 

हिन्दू पर्व आयोजन समिति के तत्वाधान मे कार्यक्रम संपन्न

भुवनेश्वर प्रसाद साहू

कसडोल समाचार

kasdol news : बलौदाबाजार जिला कसडोल विधानसभा के कसडोल नगर में प्रत्येक वर्ष की भांती इस वर्ष भी हिन्दू पर्व आयोजन समिति कसडोल के तत्वाधान में हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2080 के उपलक्ष्य में श्रीराम नवमीं के शुभ अवसर पर भगवान श्रीरामचंद्र जी के जन्मोत्सव मनाने 26 मार्च 2023 को नगर में भव्य एवं दिव्य श्रीराम शोभायात्रा निकाली गई।

https://jandhara24.com/news/149553/bollywoods-desi-girl-priyanka-chopra/
kasdol news : इस शोभायात्रा को लेकर पूरे नगर एवं आस -पास के गांवों में बड़ा उत्साह था, जो यात्रा के दौरान देखने को मिला।
रथ पर विराजमान भगवान श्रीरामचंद्र का दर्शन करने बड़ी संख्या में जनसैलाब उमड़ पड़े। वहीँ यात्रा में शामिल होकर सभी श्रद्धालु अपने आप को भाग्यशाली नयन सुख प्राप्त

किए। भव्य श्रीराम शोभायात्रा यात्रा का शुभारंभ नगर की प्रसिद्ध अधिष्ठात्री देवी माँ महामाया की मंदिर में ध्वज व माई पूजा- अर्चना पश्चात हुई, जो कि महामाया चौंक से बजरंग चौंक, चंडी माता मंदिर चौंक, दुर्गा चौंक, यूको बैंक चौंक, डॉ कन्हैयालाल शर्मा चौंक, बाजार चौंक, हमाल चौंक होते हुए शोभायात्रा पूरे नगर में भ्रमण कर अंत में

गायत्री चौंक पर विराजमान श्रीराम भक्त हनुमान मंदिर के पास पहुंचे, जहां आयोजन समिति द्वारा प्रभु श्रीराम सहित श्री हनुमान व भारत माता की महाआरती पश्चात चना-हलवा महाप्रसाद वितरण किया गया। तत्पश्चात आभार प्रकट कर शोभायात्रा का समापन किया गया।

Bollywood’s famous actress Taapsee Pannu : इंदौर में तापसी पन्नू के खिलाफ हुई FIR दर्ज…क्या है मामला जानिए

समिति के प्रमुख सदस्य पुनेश्वर नाथ मिश्रा व गणेश शंकर साहू ने बताया कि उक्त शोभायात्रा विगत 10 वर्षों से नगर में निकाला जा रहा है जो कि प्रत्येक वर्ष चैत्र नवरात्र में मनाने का निर्णय लिया गया है। आगे बताया गया कि समिति के सदस्य शोभायात्रा के तैयारी में महीनों से लगे रहते है व पूरे नगर को भगवा ध्वज तोरण से सजाते भी है।

शोभायात्रा में नगर भ्रमण के दौरान नगर वासियों ने जगह-जगह पर भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, शंकर जी ,भारत माता एवं नव दुर्गा के रूप में रथों पर विराजमान झांकियों एवं भगवा ध्वज लिए श्रीराम भक्तो पर फूलों की बारिश कर श्रद्धा पूर्वक आत्मीय स्वागत किए। इस तरह पूरा नगर उत्साह से लबरेज रहता है। पूरा नगर भक्ति गीतों एवं

जयकारों से देर शाम तक घंटों गूंजता रहा। समिति द्वारा नगर सहित पूरे अंचल में प्रचार कर समस्त सनातनी हिंदू समाज को यात्रा में सम्मिलित होने का आग्रह किया गया था। जिसका परिणाम है कि आज पूरे अंचल के प्रत्येक गांव में हिन्दू नव वर्ष व श्रीराम शोभायात्रा निकाला जा रहा है। साथ ही शोभायात्रा के सफल आयोजन पर समिति द्वारा समस्त नगरवासी क्षेत्रवासियो व सहयोगकर्ताओ का आभार व्यक्त करते हुए बधाई प्रेषित किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU